11 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया करोड़पति हेड कॉन्स्टेबल, जांच में बड़ा खुलासा

उदयपुर के आदिवासी इलाके में तैनात गोगुंदा थाने के हेड कॉन्स्टेबल मालीराम चौधरी के घर की जब तलाशी ली गई तो एसीबी की टीम हैरान रह गई. दरअसल, उसके घर से उदयपुर और राजसमंद जिलों के 40 शहरों और कस्बों में बेशकीमती जमीनों की रजिस्ट्री और एग्रीमेंट मिले हैं.

Advertisement
वर्दी वाला है मालीराम वर्दी वाला है मालीराम

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

  • महिलाओं से रिश्वत लेने के मामले में हुआ गिरफ्तार
  • जांच में खुलासा- हड़प रखी है आदिवासियों की जमीन

राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा थाने के हेड कॉन्स्टेबल मालीराम चौधरी को शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 11 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हेड कॉन्स्टेबल दो महिलाओं के झगड़े को सुलझाने के मामले में एक ग्यारह हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था.

Advertisement

उदयपुर के आदिवासी इलाके में तैनात गोगुंदा थाने के हेड कॉन्स्टेबल मालीराम चौधरी के घर की जब तलाशी ली गई तो एसीबी की टीम हैरान रह गई. दरअसल, उसके घर से उदयपुर और राजसमंद जिलों के 40 शहरों और कस्बों में बेशकीमती जमीनों की रजिस्ट्री और एग्रीमेंट मिले हैं.

जांच में सामने आया है कि मालीराम अपनी नौकरी के दौरान जिस थाने में रहा वहां पर उसने गैरकानूनी तरीके से आदिवासियों की जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा रखी है. गोगुंदा थाने में मालीराम आदिवासियों के सर्वे करने का इंचार्ज था. सरकार ने आदिवासी इलाकों में सर्वे करने के लिए पुलिस थानों को जिम्मा दी है, जिससे उनको सरकार की सुविधाएं पहुंचाई जा सकें.

मालीराम ने अपने इस ओहदे का इस्तेमाल आदिवासियों की जमीन हड़पने में किया. रिश्वतखोरी के अलावा मालीराम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा भी दर्ज किया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी सुधीर जोशी ने कहा कि मालीराम की गिरफ्तारी के बाद कई लोग सामने आए जिन्होंने जबरन जमीन हड़पने के आरोप लगाए हैं.

Advertisement

उच्च अधिकारियों तक इस मामले की जानकारी दे दी गई है. मालीराम के घर से कई फाइलें और दस्तावेज मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है. जांच में यह भी सामने आया कि 2014 में ही इलाके के डीएसपी ने मालीराम के बारे में लिखा था इसके कारनामे पुलिस की छवि बिगाड़ने वाले हैं. लेकिन अपने रसूख के बल पर मालीराम बच गया और उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement