नाबालिग ने फिल्मी अंदाज में किया ताऊ का मर्डर, मारी 5 गोलियां

किशोर सुबह अपने ताऊ के घर पहुंचा. उस वक्त वह घर के बाहर ही बैठा था. इससे पहले वह कुछ समझ पाता, उसके नाबालिग भतीजे ने बंदूक निकाली और एक बाद एक पांच फायर अपने ताऊ पर किए.

Advertisement
पुलिस नाबालिग आरोपी की तलाश कर रही है (सांकेतिक तस्वीर) पुलिस नाबालिग आरोपी की तलाश कर रही है (सांकेतिक तस्वीर)

परवेज़ सागर

  • पानीपत,
  • 06 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

हरियाणा के पानीपत में एक नाबालिग लड़के ने फिल्मी अंदाज में अपने ताऊ को गोलियों ने भून डाला. उसने अपने ताऊ को एक बाद एक पांच गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. हत्यारोपी की उम्र महज 15 साल बताई जा रही है. अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया.

दिल दहला देने वाली कत्ल की ये वारदात पानीपत के कन्हड़ी गांव की है. आरोपी किशोर सुबह करीब 11 बजे अपने ताऊ राज कुमार के घर पहुंचा. राजकुमार उस वक्त घर के बाहर ही बैठा हुआ था. इससे पहले वह कुछ समझ पाता, उसके नाबालिग भतीजे ने बंदूक निकाली और एक बाद एक पांच फायर अपने ताऊ पर किए.

Advertisement

एक गोली राजकुमार के चेहरे को चीरते हुए आरपार हो गई. जबकि एक गोली छाती, एक गोली पेट और दो गोलियां कमर की तरफ लगी. वारदात के फौरन बाद राज कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हिसार के सीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया.

लेकिन वहां ले जाते वक्त ही उसकी रास्ते में मौत हो गई. राजकुमार एक किसान था. वह खेती बाड़ी करता था. उसके परिवार में अब एक बेटा और एक बेटी है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. लेकिन अभी तक पुख्ता कारण निकलकर सामने नहीं आया है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी किशोर वारदात के बाद से ही फरार है. पुलिस ने मौके से गोली के दो खाली खोखे भी बरामद किए हैं. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement

साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर उसके पिता रामकुमार और मां कुसुम के खिलाफ भी हत्या और हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज किया है. आरोपी किशोर दसवीं कक्षा का छात्र है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement