छात्रा से संबंध बनाना चाहता था बीजेपी नेता का बेटा, अगवा करने की कोशिश

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी विशांत ने पंचकूला के सेक्टर 15 से उसका पीछा शुरू करना शुरू किया और कलाग्राम लाइट प्वाइंट पर पहुंचने के बाद रिवाल्वर की नोक पर पीड़िता का अपहरण करने की कोशिश की.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक तस्वीर) पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक तस्वीर)

परवेज़ सागर / मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 04 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

चंडीगढ़ के बहुचर्चित वर्णिका कुंडू छेड़छाड़ मामले के बाद अब पंचकूला में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है. जहां एक भाजपा नेता के बेटे ने एक लड़की का पीछा किया और उसे अगवा करने की कोशिश की. आरोपी युवक भाजपा सचिव अनीता चौधरी का बेटा है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एक मेडिकल कॉलेज से डेंटिस्ट्री में पीजी कर रही छात्रा ने एक स्थानीय भाजपा नेता के खिलाफ छेड़छाड़ और पीछा करने की शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता ने पंचकूला के सेक्टर 5 महिला थाने में दी गई अपनी शिकायत में कहा कि 23 फरवरी को जब वह अपनी अपनी रिश्तेदार को मिलने उनके घर जा रही थी. तब आरोपी विशांत चौधरी ने उसका पीछा किया.

Advertisement

आरोपी कथित तौर पर 4 घंटे पीड़िता का इंतजार करता रहा और उसके बाद उसने पीड़िता की कार को टक्कर मारकर रिवाल्वर की नोक पर उसका अपहरण करने की कोशिश की. पंचकूला पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर 27 वर्षीय आरोपी विशांत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है, जो भाजपा सचिव अनीता चौधरी का बेटा है.

आरोपी पीड़िता को जानता है. दोनों इससे पहले बरवाला के एक कॉलेज में पढ़ चुके हैं. आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र था और पीड़िता उस वक्त डेंटल कॉलेज में स्नातक की डिग्री कर रही थी. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 23 फरवरी को वह अपनी i20 कार को चला रही थी. तब आरोपी विशांत अपनी सफेद कार में उसका पीछा कर रहा था.

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी विशांत ने पंचकूला के सेक्टर 15 से उसका पीछा शुरू करना शुरू किया और कलाग्राम लाइट प्वाइंट पर पहुंचने के बाद रिवाल्वर की नोक पर पीड़िता का अपहरण करने की कोशिश की. पीड़िता ने शुरुआत में चंडीगढ़ पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर को कॉल करके सूचित किया था. बाद में मामला पंचकूला पुलिस को सौंप दिया गया. मामले की डीडीआर मनीमाजरा पुलिस थाने में दर्ज की गई थी.

Advertisement

एसीपी नूपुर बिश्नोई के मुताबिक पीड़िता ने सीआरपीसी सेक्शन 164 के तहत अपने बयान दर्ज करवाए हैं. जांच के दौरान उनके आरोप सही पाए गए. जांच में साबित हुआ कि आरोपी ने पीड़िता का पीछा किया था. हालांकि आरोपी विक्रांत चौधरी ने यह बात मानने से इनकार किया कि उसने पीड़िता को धमकाने के लिए पिस्तौल का इस्तेमाल किया.

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि विशांत चौधरी पिछले 3 महीनों से उसे परेशान कर जबरन उससे संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी विशांत को सेक्टर 5 महिला थाने में बुलाया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी चंडीगढ़ के सेक्टर 51 में रहता है. आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेजा गया. पुलिस ने आरोपी विशांत चौधरी की कार भी बरामद कर ली है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement