करनाल: दो माह से लापता आशा वर्कर की हत्या, छुटकारा पाने के लिए प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

मृतका के परिजनों ने बताया कि जब रेनू लापता हुई थी तो उसके करीब 6 दिन बाद उसकी स्कूटी पुलिस को मधुबन पक्के पुल के पास से बरामद हुई थी. इसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन चुनाव होने के चलते पुलिस इस केस में अधिक ध्यान नहीं दे पाई. जिससे यह बड़ा हादसा हो गया. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • करनाल,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

हरियाणा के जिले करनाल में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या करके उसके शव को बोरे में डाल कर नाले में फेंक दिया. मामले का खुलासा आरोपी ने खुद पुलिस पूछताछ किया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है आज पुलिस उसे अदालत में पेशकर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वहीं मृत रेनू के शव का आज पोस्मार्टम करवा शव परिजनों को सौंप जाएगा.

Advertisement

बता दें कि करनाल के न्यू प्रीतम नगर की रहने वाली एक आशा वर्कर रेनू मूल रूप से संभालखा की रहने वाली थी. वर्ष 2005 में करनाल के न्यू प्रीतम नगर के रहने वाले परविंद्र के साथ रेनू के शादी हुई थी. जानकारी के अनुसार दो माह पहले रेनू 19 सितंबर को अपने घर से सुबह साढ़े आठ बजे कोट मौहल्ला के पास रामगली डिस्पैंसरी में ड्यूटी के लिए अपनी स्कूटी पर निकली थी और घर पर अपने पति को बोलकर गई थी कि वह 10 बजे तक वापस जाएगी लेकिन जब शाम पांच बजे तक भी वह घर वापस नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. जब वह नहीं मिली तो सेक्टर-4 पुलिस चौकी में लापता की शिकायत दर्ज कराई गई. परिजनों ने यूपी निवासी एक शख्स पर संदेह जताया था. जिसके बाद अब दो दिन पहले ही पुलिस ने आरोपी रविन्द्र को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.  

Advertisement

चार साल से चल रहा था रेनू के साथ आरोपी का प्रेम प्रंसग

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अबतक जांच में सामने आया है कि यूपी निवासी रविन्द्र पिछले काफी समय से करनाल में काम रहा था. रेनू का पिछले 4 साल से रविन्द्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. 8 माह पहले किसी बात को लेकर इन दोनों में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद रेनू ने रविन्द्र की शिकायत पुलिस में भी थी. रेनू अब भी उससे प्रेम करती थी. लेकिन अब वह इस रिश्ते को खत्म करना चाहता था. जिसके चलते उसने बीती 19 सिंतबर को उसकी हत्या करके उसके शव को बोरी में डालकर गंदे नाले में फेंक दिया था.
 
मृतका के भाई के ये आरोप

मृतका के भाई विनोद कुमार ने बताया कि उसकी बहन रेनू का करीब आठ माह पहले पड़ोस में ही फर्नीचर की दुकान पर काम करने वाले यूपी निवासी रविंद्र के साथ विवाद हो गया था. जिसके बाद उसकी बहन ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उसके बाद से रविंद्र उससे खार खाए बैठा था. जब उसने उसकी मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई तो लापता होने से एक दिन पहले रेनू के पास उसी का कॉल आया हुआ था. 
 
लापता होने के 6 दिन बाद नहर से मिली थी स्कूटी

Advertisement

मृतका के परिजनों ने बताया कि जब रेनू लापता हुई थी तो उसके करीब 6 दिन बाद उसकी स्कूटी पुलिस को मधुबन पक्के पुल के पास से बरामद हुई थी. इसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन चुनाव होने के चलते पुलिस इस केस में अधिक ध्यान नहीं दे पाई. जिससे यह बड़ा हादसा हो गया. 
 
CIA-1 के जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि परिजनों के संदेह पर आरोपी रविंद्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. उसने पूछताछ के दौरान मधुबन के पक्के पुल के पास बोरी में शव पड़े होने की बात कबूली थी. जिसके बाद CIA-1 की टीम आरोपी को लेकर मौके पर पहुंची और बुधवार देर शाम को बोरी में से आशा वर्कर के शव को बरामद किया. अब गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिसके बाद ही शव के बारे में जानकारी मिली सकेगी. अब मामले की गहनता से जांच की जा रही है . पोस्टमार्टम के बाद आगामी जांच शुरू की जाएगी.

इनपुट- कमलदीप

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement