गुरुग्राम: घर में सो रही नाबालिग से रेप का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता के शोर मचाए जाने पर परिजनों ने आरोपी शख्स पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. बहरहाल, पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • गुरुग्राम,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में मासूम बच्चों के साथ दरिंदगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही ताजा मामला फिर मानेसर में सामने आया है, जहां 13 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ एक शख्स ने बलात्कार करने की कोशिश की, लेकिन लड़की के शोर मचाने पर आरोपी कामयाब नहीं हो पाया और पकड़ा गया.

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि 13 साल की लड़की अपने परिवार के साथ मानेसर में किराए के मकान में रहती है. बुधवार देर रात वह अपने घर में सो रही थी. तभी 35 वर्षीय एक शख्स वहां पहुंचा और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान लड़की ने शोर मचा दिया.

Advertisement

पीड़िता के शोर मचाए जाने पर परिजनों ने आरोपी शख्स पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. बहरहाल, पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

बताते चलें कि साइबर सिटी में मासूमों के साथ रेप के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस माह तकरीबन 6 मामले विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं. बीते 5 महीनों में यह आंकड़ा 50 के पार चला गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement