गुड़गांवः लिफ्ट देकर करते थे लूट, 4 गिरफ्तार, कार्ड क्लोनिंग का खुलासा

गुड़गांव पुलिस ने ऐसे चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को कार में लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. इन शातिर अपराधियों ने दिल्ली एनसीआर में एक के बाद एक दर्जनों वारदातों से आतंक मचा रखा था.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / अनुज मिश्रा

  • गुडगांव,
  • 20 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

गुड़गांव पुलिस ने ऐसे चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को कार में लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. इन शातिर अपराधियों ने दिल्ली एनसीआर में एक के बाद एक दर्जनों वारदातों से आतंक मचा रखा था.

गुड़गांव पुलिस का दावा है कि इन चार बदमाशों के पकड़े जाने से 11 मामलों का खुलासा हो गया है. पुलिस ने अतुल कटारिया चौक से उस समय अपराधियों को गिरफ्तार किया, जब ये चारों किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने इनके पास से एक होंडा सिविक कार बरामद की है, जिसमें ये सवारियों को लिफ्ट देते थे. पुलिस अब इन चारों बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग का खुलासा

गुड़गांव में पीएनबी के एटीएम पर डिवाइस लगाकर कार्ड क्लोनिंग करने का मामला सामने आया है. शातिर बदमाशों की साजिश का खुलासा होने के बाद बैंक ने पुलिस को शिकायत की. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने शहर में पीएनबी की एटीएम मशीनों पर ही क्लोनिंग डिवाइस प्लांट किए थे. डिवाइस को इस तरह से लगाया गया था कि किसी को ज़रा भी शक ना हो. पिन डालने वाले कीबोर्ड के ऊपर भी एक प्लेटनुमा डिवाइस चिपकाया गया था. जिसमें पिन डालते वक्त मिरर इमेज दर्ज हो जाती है.

बैंक को क्लोनिंग का ये मामला 9 अप्रैल को पता चला. उसी के बाद पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मशीन की स्वाइप करने वाली जगह और कीबोर्ड पर लगे डिवाइस को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस अब एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement