बिहार के हाजीपुर में पटना के दो कारोबारियों की हत्या लूट के इरादे से की गई थी. जिसे तीन कम उम्र लड़कों ने अंजाम दिया था. इनमें से एक इंजीनियरिंग का छात्र है. वैशाली पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है.
हाजीपुर में बीती पांच मार्च को भरे बाजार में पटना के दो कारोबारियों को गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई थी. हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए थे. पुलिस के मुताबिक फिल्मी अंदाज में इस वारदात को अंजाम देने के लिए तीन युवकों ने प्लानिंग की थी.
पुलिस के मुताबिक तीन आरोपियों में से एक इंजीनियरिंग का छात्र है. जिसका नाम अंकित गोस्वामी है. वह हरियाणा में हिसार इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है. तीनों छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. ये सभी बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस ने इस सनसनीखेज डबल मर्डर को अंजाम देने वाले अंकित गोस्वामी और रवि साह को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उनका एक साथी अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस की मानें तो ये तीनों मिलकर कई दिनों से इस साजिश को अंजाम तक पहुंचाने की फिराक में थे.
इन्हें जानकारी थी कि पटना के मारूफगंज में किराने के कारोबारी अंकित और उसका कर्मचारी दीपू कलेक्शन के लिए प्रत्येक रविवार को हाजीपुर जाते थे. वैशाली जिले के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि इन तीनों इस बारे में पूरी जानकारी थी कि कारोबारी काफी कैश लेकर जाते हैं.
इसी के चलते 2 और 3 मार्च को इन तीनों ने उन दुकानों की रेकी की, जहां कारोबारी पैसा लेने जाते थे. उसके बाद इन तीनों ने उनका रूट फॉलो किया. और फिर वारदात के लिए गुदरी बजार का जगदम्बा मंदिर चुना. जहां उन्होंने शूटआउट किया और जिस स्कूटी में पैसा रखा था, उसे लेकर फरार हो गए.
एसपी ने बताया कि अंकित गोस्वामी हिसार के इंजीनियरिंग कालेज में डिप्लोमा कर रहा था. लेकिन दिसंबर में डिप्लोमा का थर्ड सेमेस्टर छोड कर वह यहां आ गया था. ये तीनों सुबह दौड़ लगाते थे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करते थे. कई फार्म भी इन्होंने भरे हैं.
पुलिस ने लूटी गई स्कूटी बरामद कर ली है. अब पुलिस पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ताकि उनके तीसरे साथी को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. इस घटना को लेकर विपक्ष ने भारी हंगामा किया था और बिहार में खराब कानून व्यवस्था की दुहाई दी थी.
परवेज़ सागर / सुजीत झा