गुरुग्राम: टेस्ट ड्राइव के बहाने ले उड़ा 8 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक

OLX के जरिए बाइक बेचने की कोशिश एक युवक को भारी पड़ गई. उसकी बाइक खरीदने आया एक शख्स टेस्ट ड्राइव के नाम पर लाखों रुपये की हार्ले डेविडसन बाइक लेकर फरार हो गया. ये पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • गुरुग्राम,
  • 19 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

OLX के जरिए बाइक बेचने की कोशिश एक युवक को भारी पड़ गई. उसकी बाइक खरीदने आया एक शख्स टेस्ट ड्राइव के नाम पर लाखों रुपये की हार्ले डेविडसन बाइक लेकर फरार हो गया. ये पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

मामला गुरुग्राम के सदर थाना इलाके का है. पालम विहार में रहने वाले युवक अजय को अपनी अमेरिकी हार्ले डेविडसन बाइक बेचनी थी. उसने OLX पर उसका विज्ञापन पोस्ट किया. एड देखकर एक शख्स ने उससे बाइक खरीदने के लिए संपर्क किया. बात होने के बाद वह बाइक मालिक अजय से मिलने सेक्टर 34 स्थित हार्ले डेविडसन के शोरूम जा पहुंचा.

Advertisement

उस शख्स ने पहले तो बाइक मालिक अजय को विश्वास में लिया और फिर इसी विश्वास के चलते वह हार्ले डेविडसन शोरूम से बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने के बहाने बाइक लेकर वहां से फरार हो गया. जब काफी देर तक वो शातिर ठग नहीं लौटा तो ठगी का शिकार हो चुके अजय को शक हुआ. उसने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी.

लेकिन पीड़ित अजय की मानें तो पुलिस ने इस वारदात में आरोपी युवक को पकड़ने के बजाय उल्टा उससे ही सवाल करने शुरू कर दिए. जिसकी वजह से आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर निकल चुका है. वहीं पुलिस की मानें तो पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement