गुरुग्रामः एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या

दिल्ली के बुराड़ी कांड की तरह ही इस मामले में भी पुलिस समझ नहीं पा रही है कि आखिर किसने इस वारदात को अंजाम दिया है. लेकिन इतना तो साफ है कि सभी लोगों की हत्या की गई है.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर

  • गुरुग्राम,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मरने वालों में एक सवा माह की मासूम बच्ची भी शामिल है. अभी कत्ल की वजह साफ नहीं है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक पुलिस के हाथ कातिलों का कोई सुराग नहीं लगा है.

दिल दहला देने वाली कत्ल की यह वारदात पटौदी इलाके के ब्रजपुर गांव की है. जहां कपड़े का कारोबार करने वाला मनीष अपने परिवार के साथ रहता था. गुरुवार की अल सुबह दूध वाला उनके घर पहुंचा. उसने दरवाजा नॉक किया लेकिन कोई बाहर नहीं आया और ना ही किसी ने दरवाजा खोला.

Advertisement

दरवाजे पर काफी देर खड़े रहने के बाद दूध वाले ने मनीष के पड़ोसी से उनके बारे में पूछताछ की. पड़ोसी को कुछ शक हुआ तो उसने भी दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. लिहाजा पड़ोसी किसी तरह दरवाजा खोलकर जब मनीष के घर में दाखिल हुआ तो सामने मनीष और उसकी मां फूलवती की लाश पड़ी थी. उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे.

वहीं पास में मनीष पत्नी पिंकी की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी. उसके दोनों हाथों की नसें कटी हुई थी. पूरा कमरा खून से सना हुआ था. पास ही में मनीष की सवा माह की बच्ची बेहोश हालत में पड़ी थी. पड़ोसी और दूधवाले ने गांव के अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी. बच्ची को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर जा पहुंची और सभी शव कब्जे में ले लिए. पुलिस ने पाया कि पूरे परिवार में केवल मनीष का ढाई वर्षीय बेटा ही बचा है. पुलिस को प्राथमिक जांच में लूट की वारदात के कोई सबूत हाथ नहीं लगे हैं. हालांकि पुलिस को मौका-ए-वारदात से एक खून में सना चाकू बरामद हुआ है.

पुलिस का मानना है कि कत्ल के लिए इस चाकू का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ने मनीष के घर को सील कर दिया है. अब इस मामले में मनीष के भाई प्रवीण से पूछताछ की जा रही है. पंचनामे की कार्रवाई के बाद सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement