गुरुग्रामः बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटा, 20 दिन में दूसरी वारदात

लूट की यह वारदात गुरुग्राम के पॉश इलाके डीएलएफ फेस- 3 की है. सोमवार को करीब साढ़े 3 बजे कोठी नंबर- एस11/9 में तीन हथियारबंद बदमाश दाखिल हुए. घर में रिटायर्ड शिक्षक और उनकी पत्नी के अलावा नौकरानी मौजूद थी. बदमाशों ने हथियारों की नोक पर तीनों को बंधक बना लिया.

Advertisement
गुरुग्राम पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है (सांकेतिक चित्र) गुरुग्राम पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है (सांकेतिक चित्र)

तनसीम हैदर / परवेज़ सागर

  • गुरुग्राम,
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

  • गुरुग्राम के पॉश इलाके में लूट की वारदात
  • दंपति को हथियारों के बल पर बनाया बंधक

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक रिटायर्ड शिक्षक दंपति को बदमाशों ने उनके घर में बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. शातिर बदमाश उनके घर में रखी नकदी और लाखों की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने घर की नौकरानी को भी बंधक बना रखा था. आपको बता दें कि 20 दिन पहले भी गुरुग्राम में बिल्कुल ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया था.

Advertisement

लूट की यह वारदात गुरुग्राम के पॉश इलाके डीएलएफ फेस- 3 की है. सोमवार को करीब साढ़े 3 बजे कोठी नंबर एस-11/9 में तीन हथियारबंद बदमाश दाखिल हुए. घर में रिटायर्ड शिक्षक और उनकी पत्नी के अलावा नौकरानी मौजूद थी. बदमाशों ने हथियारों की नोक पर तीनों को बंधक बना लिया. फिर उनका पूरा घर खंगाल डाला. इस दौरान बदमाशों ने उनके घर में रखे लाखों के सोने-चांदी, हीरों से बने गहने और नकदी लूट ली. फिर मौके से फरार हो गए.

Must Read: सुशांत सिंह राजपूत केस- जानिए 50 दिनों में कहां तक पहुंची मुंबई पुलिस की जांच

वारदात के बाद कमरे में बंद बुजुर्ग दंपति ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और तफ्तीश शुरू कर दी.

Advertisement

इस घटना से ठीक 20 दिन पहले यानी बीती 21 जुलाई को सेक्टर- 40 में भी इसी तरह से एक अन्य बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. गुरुग्राम के एसीपी क्राइम की मानें तो सेक्टर 40 और डीएलएफ फेस- 3 की वारदातों में बहुत सी समानताएं हैं. दोनों ही वारदातों में बुजुर्ग दंपति को निशाना बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

बहरहाल, पुलिस मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है. ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके. इस घटना से एक बात तो साफ है कि गुरुग्राम में अकेले रहने वाले बुजुर्गों पर अपराधियों की नजर है. ऐसे में पुलिस को ऐसी वारदातों को रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement