गुरुग्राम में हुए खूनी होली मामले का होगा खात्मा, दोनों पक्ष समझौते को तैयार

गुरुग्राम के भोंडसी से होली के दिन हिलाकर रख देने वाले मामला जल्द खात्मा होते नजर आ रहा है. मामले में पीड़‍ित और आरोपी, दाेनों पक्षों ने सुलहनामे का शपथपत्र दाखिल किया है.

Advertisement
21 मार्च यानी होली वाले दिन हुआ था ये वाकया 21 मार्च यानी होली वाले दिन हुआ था ये वाकया

राहुल झारिया / चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

गुरुग्राम के भोंडसी के भूपसिंह नगर खूनी होली मामले में अब दोनों ही पक्ष समझौते को लगभग तैयार हो गए हैं. शिकायतकर्ताओं ने एक शपथपत्र दाखिल किया है जिसमें उनका कहना है कि इस मामले में हम आगे और कोई भी कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं. इस मसले को लेकर दोनों ही पक्षों में पिछले काफी समय से बातचीत चल रही थी. इस मामले में हुई राजनीति के बाद अब परिवार चाहता है कि राजनीति से उनको दूर रखा जाए.

Advertisement

गौरतलब है कि 21 मार्च को यानी होली के दिन भूपसिंह नगर में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था और यह विवाद इतना बढ़ गया था कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर में घुसकर लाठी डंडों से  पिटाई की थी. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था और सोशल मीडिया पर कई नेताओं ने इस बारे में ट्वीट भी किया था.

पुलिस रिपोर्ट के मुताब‍कि, मुस्लिम परिवार के कुछ बच्चे शाम को तकरीबन साढ़े 5 बजे घर के बाहर ही क्रिकेट खेल रहे थे. बस यही बात दबंगों को नागवार गुजरी और देखते ही देखते 30 से 35 बदमाशों ने शाहिद नाम के युवक को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. घर की लड़कियां, बच्चे और महिलाएं चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन दबंगों ने शाहिद को तब तक पीटा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. इस घटना के वायरल हुए वीडियो में लाठी, डंडों और तलवारों से लैस दबंग एक युवक को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कानून से बेखौफ बदमाशों ने पीड़‍ित परिवार के घर में घुसकर परिवार की महिलाओं, बच्चों और लड़कियों को तकरीबन 2 घंटे तक  बंधक बनाए रखा. मामले का वीडियो परिवार के किसी सदस्य ने ही बनाया था, जिसमें यह पूरी खौफनाक वारदात कैद हो गई थी.

इस वीडियो में आरोपियों के चेहरे भी क़ैद हो गए, लेकिन तमाम सुबूतों और चेहरों की पहचान के बावजूद पुलिस तफ़्तीश और गिरफ्तारी का दावा करने तक सीमित रही.

अब दोनों पक्षों में सुलहनामे के बाद वकील का कहना है कि मामले में हाईकोर्ट में भी गुहार लगाएंगे ताकि दोनों ही एफआईआर रद्द की जा सके. बहरहाल ये विवाद काफी बड़ा था और अब उम्मीद है कि ये जल्द ही थम जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement