प्रद्युम्न मर्डर में कई लोग हो सकते हैं शामिल, अब तक CBI ने 125 लोगों से की पूछताछ!

प्रद्युम्न हत्याकांड में नया खुलासा करने के बाद सीबीआई ने बताया कि इस मामले में अभी तक स्कूल के पूर्व कर्मचारियों के अलावा कुल मिलाकर 125 लोगों से पूछताछ की गई है. सीबीआई को इस हत्याकांड में कुछ और लोगों के शामिल होने का शक है.

Advertisement
इस मामले में सीबीआई के रडार पर कई लोग हैं इस मामले में सीबीआई के रडार पर कई लोग हैं

परवेज़ सागर / मुनीष पांडे

  • गुडगांव,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

प्रद्युम्न हत्याकांड में नया खुलासा करने के बाद सीबीआई ने बताया कि इस मामले में अभी तक स्कूल के पूर्व कर्मचारियों के अलावा कुल मिलाकर 125 लोगों से पूछताछ की गई है. सीबीआई को इस हत्याकांड में कुछ और लोगों के शामिल होने का शक है.

इस मामले में सीबीआई की टीम अब धारा 164 के तहत आरोपी छात्र के बयान दर्ज कराने की योजना बना रही है. साथ ही आरोपी छात्र को रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मौका-ए-वारदात पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट किए जाने की भी तैयारी है.

Advertisement

सीबीआई इस हत्याकांड का खुलासा करने के बाद भी हर कदम फूंक फूंक कर रख रही है. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आरोपी छात्र ने प्रद्युम्न का क़त्ल किया क्यों? सीबीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आरोपी छात्र पढ़ाई में कमजोर है और उस दिन स्कूल में होने वाले एग्ज़ाम और पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग से घबरा रहा था. वो इन्हें पोस्टपोन कराना चाहता था और इसीलिए उसने प्रद्युम्न को मारने का फैसला कर लिया. उस रोज़ प्रद्युम्न की जगह कोई दूसरा बच्चा भी उसका शिकार हो सकता था.

सीबीआई के मुताबिक वारदात के दिन आरोपी लड़के ने बाथरूम जाने के बाद अपने मोबाइल फ़ोन पर एडल्ट फिल्म देखी और उसने प्रद्युम्न से ज़्यादती की कोशिश की. लेकिन प्रद्युम्न के विरोध करने पर उसे मार डाला. लेकिन सीबीआई 11वीं के इस छात्र को तब तक हिरासत में नहीं लेना चाह रही थी जब तक पूरी तरह से मुतमईन न हो जाए.

Advertisement

लिहाज़ा सबसे पहले स्कूल में उसके दोस्तों से बात की गई. इस बात का पता लगाने की कोशिश की गई कि क्या प्रद्यम्न की हत्या के बाद उस छात्र के बर्ताव में तब्दीली आई थी. पूछताछ में सिर्फ उस छात्र के दोस्तों ने ही नहीं बल्कि खुद उसके मां बाप ने इस बाद तस्दीक की छात्र के बर्ताव में तब्दीली आई.

सीबीआई की मानें ने लड़के ने क़त्ल से पहले अपने दोस्तों से भी कहा था कि वो परीक्षा की तैयारी न करें, क्योंकि स्कूल में छुट्टी होने वाली है. अब उसके परिजन कह रहे हैं कि उसका प्रद्यूम्न मर्डर से कोई मतलब नहीं बल्कि उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है.

हालांकि इस मामले का दूसरा पहलू ये भी है कि आरोपी छात्र इलाके के रसूखदार लोगों में से हैं और शायद उसके परिजनों को अपने बेटे के बर्ताव से अंदाज़ा लग गया था कि मामले में कुछ गड़बड़ है. आरोपी छात्र के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रद्युम्न की हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया. जिसके बाद आरोपी छात्र को सीबीआई ने जूविनाइल जस्टिस कोर्ट के सामने पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे रिमांड पर भेज दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement