दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में पुलिस लाइन में बिजली विभाग की विजीलेंस टीम ने छापा मारकर बड़ी संख्या में बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं. बिजली चोरी करने वाले कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिस वाले हैं. विभाग ने इन बिजली चोर पुलिस वालों को नोटिस जारी कर बकाया वसूल करने की तैयारी कर ली है.
गुड़गांव में जिन पुलिस वालों की जिम्मेदारी चोरी और अपराध रोकना है, वही पुलिस वाले चोरी करते पकड़े गए. बिजली विभाग की टीम ने जब गुड़गांव की पुलिस लाइन में छापेमारी की तो, टीम के लोग हैरान रह गए. बिजली के मीटर में टैंपरिंग करने के साथ-साथ डायरेक्ट बिजली इस्तेमाल करने के मामले पकड़े गए.
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यहां पर हर टावर में कहीं ना कहीं बिजली की चोरी हो रही है. मीटर को बाईपास करने के साथ-साथ मीटर की सील तोडक़र उसके साथ छेड़छाड़ की गई है. कई जगह तो डायरेक्ट बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है.
अब सभी बिजली चोर पुलिस वालों से उनके लोड के हिसाब से नोटिस भेजकर पैसा वसूला जाएगा. छापेमारी की यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों और बिजली विभाग के डीजी के विशेष आदेश पर की गई है.
बिजली विभाग का कहना है कि सरकारी कॉलोनियों में भी बिजली चोरी को रोकने के लिए छापेमारी की जा रही है. ताकि आम जनता को ये लगे की कानून सबके लिए बराबर है. फिलहाल अब देखना ये होगा की पुलिस विभाग के आला अधिकारी अपने बिजली चोर कर्मचारियों के खिलाफ क्या कदम उठाएंगे.
परवेज़ सागर / तनसीम हैदर