हरियाणाः गैस गोदाम कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

हरियाणा के गुड़गांव में बेखौफ बदमाशों ने भारत एलपीजी गोदाम के एक कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने लूट के इरादे से इस वारदात को अजांम दिया है. अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / अनुज मिश्रा

  • गुडगांव,
  • 22 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

हरियाणा के गुड़गांव में बेखौफ बदमाशों ने भारत एलपीजी गोदाम के एक कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने लूट के इरादे से इस वारदात को अजांम दिया है. अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है.

साइबर सिटी से क्राइम सिटी बन चुके गुडगांव शहर में बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. जिसके चलते तीन स्कूटी सवार बदमाशों ने भारत गैस गोदाम के कर्मचारी राजू को अपना निशाना बना लिया. राजू गैस गोदाम में पैसे का हिसाब देखता था. अक्सर शाम को उसके पास कैश रहता था.

Advertisement

पुलिस के अनुसार तीनों बदमाश एक स्कूटी पर सवार होकर गोदाम पहुंचे और राजू को गोली मार दी. उसके बाद वे राजू के पास मौजूद कैश लेकर मौके से फरार हो गए. कुछ देर बाद ही राजू की मौत हो गई. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस का मानना है कि आरोपी आस-पास के इलाके या राजू के जानकार हो सकते हैं.

पुलिस ने राजू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अभी तक पुलिस के हाथ हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement