पेट दर्द का बहाना बनाकर पुलिस से छूटकर भागा अफगानिस्तानी कैदी

पहले पुलिस वाले खुद कैदी को आस-पास के इलाके में तलाश करते रहे, लेकिन जब वो नहीं मिला तो उसके भाग जाने की सूचना पुलिसकर्मियों ने 10 घंटे बाद पुलिस कंट्रोल रूम को दी.

Advertisement
पुलिस अब आरोपी कैदी को तलाश कर रही है (फाइल फोटो) पुलिस अब आरोपी कैदी को तलाश कर रही है (फाइल फोटो)

परवेज़ सागर

  • अहमदाबाद,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद एक विदेशी कैदी उस वक्त फरार हो गया, जब कोर्ट में पेशी के बाद पुलिसकर्मी उसे वापस जेल ला रहे थे. फरार कैदी अफगानिस्तान का रहने वाला है. वह फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रहा था. इसी मामले में उसे तीन साल पहले गिरफ्तार किया गया था. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement

आरोपी कैदी की पहचान अफगानिस्तान निवासी सैफुल्लाखान अकबर खान पठान के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के अलावा हत्या का भी एक मामला चल रहा है. इसी वजह से वह तीन साल से जेल में बंद था. लेकिन हाल ही में सैफुल्लाखान साबरमती सेंट्रल जेल के बाहर से ही फरार हो गया. उसके खिलाफ दरियापुर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का केस दर्ज है.

दरअसल, शातिर दिमाग कैदी सैफुल्लाखान को पुलिस पेशी के लिए कोर्ट लेकर गई थी. जब पुलिस उसे लेकर वापस लौट रही थी. तो रास्ते में उसने पुलिसवालों से शौच जाने की बात कही. जैसे ही पुलिसकर्मियों उसकी हथकड़ी खोली, वो शातिर कैदी पुलिसवालों को धक्का देकर वहां से भाग निकला.

पहले पुलिस वाले खुद कैदी को आस-पास के इलाके में तलाश करते रहे, लेकिन जब वो नहीं मिला तो उसके भाग जाने की सूचना पुलिसकर्मियों ने 10 घंटे बाद पुलिस कंट्रोल रूम को दी. विदेशी कैदी के भाग जाने की बात जानकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. कई टीम बनाकर कैदी को तलाश किया जा रहा है. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला.

Advertisement

कैदी के भाग जाने की इस वारदात के पीछे पुलिसकर्मियों पर शक की सुई घूम रही है. आरोपी कैदी सैफुल्लाखान पर फर्जी म्युनिसिपल कार्पोरेशन का जन्म प्रमाण पत्र, लाइसेंस, पेन कार्ड आदि बनवाने का आरोप है. इन दस्तावेजों के सहारे ही वह 2013 से गुजरात में रह रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement