रेप केस में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली लड़की गैंग सहित पकड़ी गई

हरियाणा के जींद जिले के लोन गांव में हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रेप केस में फंसाकर समझौते की एवज में अच्छी खासी मोटी रकम वसूलने के आरोप में पुलिस ने एक युवती सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
हरियाणा के जींद जिले की घटना हरियाणा के जींद जिले की घटना

मुकेश कुमार

  • जींद,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

हरियाणा के जींद जिले के लोन गांव में हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रेप केस में फंसाकर समझौते की एवज में अच्छी खासी मोटी रकम वसूलने के आरोप में पुलिस ने एक युवती सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ चौथ मांगने और साजिश में शामिल होने का केस दर्ज किया है.

Advertisement

पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से दबाव देकर वसूली गई दो लाख रुपये की राशि भी बरामद की है. गांव लौन निवासी अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई संजीव के खिलाफ थाना पेहवा में गांव भटलाना पंजाब निवासी दीपिका ने गत 14 नवंबर को रेप सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया हुआ है.

उसके भाई संजीव को गांव के ही विरेंद्र ने दीपिका के माध्यम से फंसाया था. उसी मामले में समझौता करवाने और बयान बदलवाने की एवज में विरेंद्र ने 30 लाख रुपये की मांग की थी. 12 लाख रुपये लेकर दीपिका के कोर्ट में बयान बदलवाने की बात कही थी. इस डील की रिकॉर्डिंग उन लोगों के पास है.

इस शिकायत के मिलने के बाद डीएसपी जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस ने राशि लेकर जा रहे लोगों को काबू कर लिया. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों की पहचान गांव लौन निवासी विरेंद्र, गांव भटलाना पंजाब निवासी दीपिका और मोगा पंजाब निवासी जसकर्णदीप के रूप में हुई.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पीड़ित अनिल की शिकायत पर तीनों के खिलाफ ब्लैकमेल कर राशि वसूलने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके कब्जे से दो लाख रुपये की नगदी बरामद कर ली गई है. इस मामले की जांच के साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement