यूपीः शराब पीकर घरवालों से करता था मारपीट, भाई ने की हत्या

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक शख्स ने अपने चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. हत्या की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
आरोपी ने हत्या करने के बाद खुद जाकर थाने में सरेंडर कर दिया आरोपी ने हत्या करने के बाद खुद जाकर थाने में सरेंडर कर दिया

परवेज़ सागर

  • गाजीपुर,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक शख्स ने अपने चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. हत्या की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

हत्या की यह वारदात गाजीपुर के गहमर थानाक्षेत्र की है. जहां गहमर मैगरराय पट्टी गांव में सुरेश सिंह नामक शख्स 23 वर्षीय अंशु सिंह के घर पहुंचा और उसे आवाज देकर बाहर बुलाया. सुरेश की आवाज़ सुनकर जैसे ही अंशु सिंह घर के बाहर आया तो सुरेश ने उसे तमंचे से गोली मार दी .

Advertisement

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि गोली लगने से अंशु गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे फौरन नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

उधर, आरोपी सुरेश ने फरार होने के बजाय खुद थाने जाकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मृतक अंशु सिंह उसका चचेरा भाई था. वह आए दिन शराब पीकर उसके परिवार के लोगों से बेवजह मारपीट करता था.

उसे कई बार समझाया गया लेकिन वह नहीं माना. बुधवार को भी उसने सुरेश के घर जाकर ऐसा ही किया था. इसी बात से सुरेश सिंह काफी गुस्से में था. जिससे तंग आकर उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने सुरेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement