ऑपरेशन ऑलआउट जारीः गाजियाबाद, नोएडा और मऊ में एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन ऑलआउट जारी है, जिसके चलते गाजियाबाद और नोएडा पुलिस ने अपने अपने क्षेत्रों में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों बदमाशों को गोली लगी है. वहीं एनकाउंटर के दौरान गाजियाबाद के एक थाना प्रभारी और एक पुलिस कर्मी गोली लगने से घायल हो गए.

Advertisement
गाजियाबाद एनकाउंटर में बदमाश के अलावा थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह भी घायल हो गए गाजियाबाद एनकाउंटर में बदमाश के अलावा थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह भी घायल हो गए

परवेज़ सागर

  • नोएडा/गाजियाबाद/मऊ,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन ऑलआउट जारी है, जिसके चलते गाजियाबाद और नोएडा पुलिस ने अपने अपने क्षेत्रों में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों बदमाशों को गोली लगी है. वहीं एनकाउंटर के दौरान गाजियाबाद के एक थाना प्रभारी और एक पुलिस कर्मी गोली लगने से घायल हो गए. मऊ पुलिस ने भी मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश अरेस्ट किए.

Advertisement

नोएडाः इनामी बदमाश जितेंद्र अरेस्ट

जिला गौतमबुद्धनगर के दादरी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 25 हजार का इनामी बदमाश जितेंद्र गोली लगने से घायल हो गया. उसे फौरन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नोएडा पुलिस ने बताया कि जितेंद्र के खिलाफ लूट और हत्या समेत एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

दरअसल, पुलिस एक मुखबिर की सूचना पर दादरी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम बदमाश का पीछा कर रही थी. पुलिस को पीछे आता देख उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से इनामी बदमाश जितेंद्र घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

गाजियाबाद में दो घंटे में दो एनकाउंटर

Advertisement

उधर, शनिवार को गाजियाबाद में पुलिस ने दो घंटे में दो एनकाउंटर किए. शनिवार शाम गाजियाबाद में थाना विजयनगर पुलिस को पता चला कि 25 हजार का इनामी बदमाश सोनू उर्फ सुंदर इलाके में देखा गया है. वो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने इलाके में दबिश देकर बदमाश सुंदर को घेर लिया.

खुद को घिरता देख सोनू उर्फ सुंदर ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश सुंदर गोली लगने से घायल हो गया, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा. लेकिन इसी दौरान बदमाश की गोली लगने से थाना विजयनगर के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

थाना प्रभारी और घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि सुंदर को पुलिस काफी समय से तलाश रही थी. उस पर 25 हजार रुपये के इनाम भी घोषित है. उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं.

इसके अलावा दूसरा एनकाउंटर राजेंद्र नगर एक्सटेंशन में हुआ, जिसमें एक बदमाश और एक पुलिस कर्मी को गोली लगी. बताया जा रहा है कि चेकिंग के दौरान पल्सर सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें कांस्टेबल सचिन गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, एक बदमाश को भी गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में सफल रहा. फरार बदमाश की धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग की जा रही है.

Advertisement

मऊः पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश पकड़े

मऊ जिले में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बदमाशों को घेर लिया. दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश और उसके 2 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो महंगी गाड़ियां और 23 ड्रम अवैध शराब बरामद किए हैं.

मुठभेड़ चिरैय्याकोट थाना क्षेत्र के रामनवल डिग्री कॉलेज के पास हुई. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य दो बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement