निर्भयाकांड की 5वीं बरसी पर शर्मनाक वारदात, कॉलेज में लड़की के कपड़े फाड़े

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में निर्भयाकांड की पांचवी बरसी पर एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां चार लड़कों ने एक कॉलेज में घुसकर एक लड़की के कपड़े फाड़ दिए और उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली. इससे पहले आरोपियों ने लड़की के साथियों से मारपीट भी की.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर / अनुज मिश्रा

  • गाजियाबाद,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में निर्भयाकांड की पांचवी बरसी पर एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां चार लड़कों ने एक कॉलेज में घुसकर एक लड़की के कपड़े फाड़ दिए और उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली. इससे पहले आरोपियों ने लड़की के साथियों से मारपीट भी की.

मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है. जहां चार लड़के कांशीराम कॉलेज में घुस गए और उन्होंने वहां उस छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और उसके कपड़े फाड़ दिए. जब लड़की के साथियों इन बात का विरोध किया तो उन गुंडों ने उनके साथ मारपीट की.

Advertisement

घटना की शिकायत पुलिस से की गई तो मामला दर्ज कर लिया गया, लेकिन 24 घंटे बीत जाने पर भी आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं. पीड़ित लड़की ने बताया कि इस घटना के बाद से वह कॉलेज जाने से भी डर रही है.

कांशीराम कॉलेज की वह पीड़ित छात्रा काफी सहमी हुई है. वह कॉलेज जाने से डर रही है. कुछ दिन पहले वह कॉलेज के चुनाव में खड़ी हुई थी. लेकिन उसके साथ जो हुआ, उसे देखकर लगता है कि अब शायद पीड़िता कॉलेज ही ना जा पाए.

गाजियाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. आगे की जांच की जा रही है. इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement