कोडवर्ड में बात करते पांच संदिग्ध कश्मीरी पकड़े गए

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरत रही चौक्कनी पुलिस ने सोमवार को यूपी के अमरोहा जिले के गजरौला में बस की चेकिंग के दौरान दिल्ली और 26 जनवरी को लेकर कोडवर्ड में बात कर रहे पांच संदिग्ध कश्मीरी युवकों को पकड़ा है.

Advertisement
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर विशेष सतर्कता गणतंत्र दिवस के मद्देनजर विशेष सतर्कता

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरत रही चौक्कनी पुलिस ने सोमवार को यूपी के अमरोहा जिले के गजरौला में बस की चेकिंग के दौरान दिल्ली और 26 जनवरी को लेकर कोडवर्ड में बात कर रहे पांच संदिग्ध कश्मीरी युवकों को पकड़ा है. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

सोमवार सुबह मुरादाबाद से दिल्ली जा रही बस में मुरादाबाद के गांगन पुल के पास से पांच युवक बस चढ़े. उनका व्यवहार और भाषा बस कंडक्टर और बस में सवार एक पुलिसकर्मी को अजीब लगा. उन लोगों ने उन पर नजर रखी और पाया कि युवक आपस में कोडवर्ड में बात कर रहे हैं.

Advertisement

वह बार-बार दिल्ली और 26 जनवरी का जिक्र भी कोडवर्ड में कर रहे थे. इस पर पुलिसकर्मी ने सतर्कता बरतते हुए गजरौला पुलिस को सूचना दे दी. संदिग्ध युवकों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई. एसओ गजरौला हरपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने हाईवे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने पीतलनगरी डिपो की बस की भी चेकिंग की और सभी पांचों युवकों को उतारकर हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने सभी युवकों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है. खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं. खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचकर पूछताछ में जुटे हैं.

बताते चलें कि कल ही दिल्ली पुलिस ने यूपी से राजधानी के गाजीपुर आए सिमी और इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े एक मोस्ट वांटेड आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी को गिरफ्तार किया है. कुरैशी साल 2008 में हुए गुजरात सीरियल ब्लास्ट का मास्टर माइंड है. इसे भारत का बिन लादेन भी कहा जाता है.

Advertisement

आतंकी हमले के अलर्ट के मद्देनजर दिल्ली पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुजरात को दहलाने का आरोपी आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी दिल्ली में मौजूद है. वह गणतंत्र दिवस पर दिल्ली को दहलाने की साजिश रच कर इसे अंजाम देने की फिराक में था.

डीसीपी ने प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि आतंकी अब्दुल को गाजीपुर में पकड़ा गया है. वह यूपी से दिल्ली में किसी साथी से मिलने आया था. पुलिस को देखते ही इसने फायरिंग कर दी. मुठभेड़ के बाद इसे पकड़ लिया गया. इसके पास से एक पिस्टल और कारतूस मिली है. इसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement