तीन दिन के बाद गणतन्त्र दिवस है और पूरे देश में आतंकवादियों को लेकर अलर्ट जारी है. लेकिन आतंकवादी संगठन भी चुपचाप नहीं बैठे हैं. वे देश के नौजवानों को गुमराह करने की अपनी नापाक साजिश में लगे हुए हैं. और अब तो ये आतंकवादी नौजवानों को गुमराह करने के लिए बाकायदा उनके मोबाइल पर मैसेज भेज रहे हैं.
आतंकवादियों की इस नई साजिश का खुलासा नोएडा से हुआ, जहां एक नौजवान इसी तरह का मैसेज आने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंच
गया. दर्ज शिकायत के अनुसार, नौजवान के मोबाइल पर मैसेज आया कि ओसामा बिन लादेन के आतंकी संगठन के साथ जुड़ जाओ.
मैसेज में आगे लिखा है, "ओसामा बिन लादेन खुदा है. जिहाद के लिए आतंकी बन जाओ." शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस को आशंका है कि न जाने देश के कितने नौजवानों को इस तरह का मैसेज भेजा जा रहा हो.
नोएडा के रहने वाले शैलेंद्र शर्मा के पास 10 जनवरी से ही लगातार इस तरह के मैसेज आ रहे हैं. पहले तो शैलेंद्र ने मैसेज को इग्नोर किया, लेकिन मैसेज लगातार आता रहा. लेकिन 26 जनवरी के मद्देनजर आतंकवादी हमले की आशंका वाले अलर्ट को देखकर शैलेंद्र ने सेक्टर-24 थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को समझा और तुरंत FIR दर्ज कर ली. पुलिस ने खुफिया एजेंसियों को भी इस संबंध में सूचित कर दिया. इससे पहले भी सोशल साइट के जरिए आईएसआई की तरफ से देश के नौजवानों को आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए बरगलाने के मामले सामने आ चुके हैं.
लेकिन भारत सरकार ने जब जब सोशल साइटों के कंटेंट को लेकर सख्ती बरतनी शुरू की तो अब आतंकियों ने यह नया तरीका निकाला है देश के नौवजवानों को बरगलाने के लिए. क्योंकि ज्यादातर आतंकवादी उन्हीं नौजवानों को अपना निशाना बनाते हैं, जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते या फिर बेरोजगार होते हैं.
लिहाजा इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज के जरिए ये आतंकवादी देश में ही देश के खिलाफ आतंकी तैयार करने की योजना बना रहे हों. पुलिस अब शैलेंद्र को सभी माध्यमों से इस तरह के मैसेज भेजने वाले लोगों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है. पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि ये मैसेज भेजने वाले की मंशा क्या है और मैसेज भेजने वाले का उद्देश्य क्या है.
पुनीत शर्मा / आशुतोष कुमार मौर्य