अपने बच्चों का कत्ल करके खुद थाने पहुंचा पिता

लखनऊ में एक पिता ने ही अपने दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

Advertisement
आरोपी अपनी पत्नी के निधन के बाद से ही परेशान था आरोपी अपनी पत्नी के निधन के बाद से ही परेशान था

परवेज़ सागर

  • लखनऊ,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक पिता ने ही अपने दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. इस करतूत के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया.

तकिए से की हत्या
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात बाजारखाला के तिलकनगर इलाके की है. जहां 40 वर्षीय अभिनेष अपने दो बच्चों के साथ रहता है. उसकी पत्नी सुषमा का कुछ माह पहले देहांत हो गया था. गुरुवार को उसकी ढ़ाई वर्षीय बेटी दिव्यांशी और 10 माह का बेटा छोटू घर में ही खेल रहे थे. इसी दौरान अभिनेष दोनों बच्चों को एक कमरे में ले गया. और वहां तकिए से दोनों का मुंह दबाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी.

Advertisement

आरोपी खुद पंहुचा थाने
दोनों बच्चों की हत्या करने के बाद आरोपी पिता खुद थाने पहुंच गया. और पुलिस को सारी घटना बताते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक वारदात से ठीक पहले बच्चों को लेकर उसकी भाभी से उसका झगड़ा हुआ था. बस इसी बात से नाराज होकर उसने अपने दोनों बच्चों की हत्या कर डाली.

महिला चिकित्सालय में तैनात है आरोपी
वारदात के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी बाल महिला चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात है. और वह लखनऊ में आईएएस सरोज तिवारी के मकान में अपने बड़े भाई भाभी और दोनों बच्चो के साथ पिछले दस माह से किराए पर रह रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement