केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में तैनात दरोगा ने खुद को मारी गोली, मौत

एक सरकारी वाहन से एसआई तार बाबू को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक एसआई तार बाबू पुत्र मेवाराम नगला सोना, फ़िरोज़ाबाद के रहने वाले थे.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर

  • फर्रुखाबाद,
  • 02 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में केंद्रीय मंत्री को रिसीव करने पहुंचे सुरक्षा दस्ते में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने अचानक अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

दरअसल, केंद्रीय राज्यमंत्री शिव प्रसाद शुक्ला एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंगलवार को जिले में आ रहे थे. मंत्री को रिसीव करने के लिए स्थानीय पुलिस के दस्ते में सब इंस्पेक्टर तार बाबू भी शामिल थे. पुलिस का दस्ता राम गंगा पुल पर खड़े होकर मंत्री के आने का इंतजार कर रहा था.

Advertisement

इसी बीच दरोगा तार बाबू के मोबाइल पर किसी का फोन आ गया. उन्होंने फोन रिसीव किया और बात करने लगे. इसी दौरान अचानक न जाने क्या हुआ कि दरोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकालकर खुद को गोली मार ली. इस घटना से वहां मौजूद सारे पुलिसकर्मी हैरान रह गए.

फ़ौरन एक सरकारी वाहन से एसआई तार बाबू को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक एसआई तार बाबू पुत्र मेवाराम नगला सोना, फ़िरोज़ाबाद के रहने वाले थे. वह फतेहगढ़ में स्थित जिले की पुलिस लाइन में अकेले रहते थे.

मृतक दरोगा की मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है. पुलिस इस घटना के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र ने बताया कि मौत का कारण प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद या कलेश लग रहा है. उनकी मौत के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर घटना के वक्त दरोगा किस से और कहां बात कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement