यूपीः चचेरे भाई ने की थी किसान की हत्या

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस ने चार दिन पूर्व बगेहटा गांव में किसान की हत्या कर शव जलाने के मामले में मृतक के भाई लियाकत खां को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के पुलिस अधीक्षक ने खुद यह जानकारी दी.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / IANS

  • बांदा,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस ने चार दिन पूर्व बगेहटा गांव में किसान की हत्या कर शव जलाने के मामले में मृतक के भाई लियाकत खां को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के पुलिस अधीक्षक ने खुद यह जानकारी दी.

बांदा के पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि बगेहटा गांव में 10 नवंबर की रात 35 साल के किसान अकील उर्फ अक्की की ट्यूबवेल में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दरअसल इस वारदात को मृतक के चचेरे भाई लियाकत खां ने अंजाम दिया था. बाद में शव को जला दिया था.

Advertisement

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई फैक्ट्री मेड एक नाली बंदूक समेत सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि कुछ माह पहले खलिहान की जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर अकील और लियाकत के बीच विवाद हुआ था, इसी को हथियाने की गरज से लियाकत खां ने अपने चचेरे भाई को मौत घाट उतार दिया.

एसपी के मुताबिक आरोपी संवेदना जताने के लिए उसके दाह संस्कार तक में शामिल रहा. ताकि किसी को उस पर शक न हो. उन्होंने बताया कि आरोपी ने पकड़े जाने के बाद अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement