फरीदाबादः दिनदहाड़े युवक की गोलियों से भूनकर हत्या, आरोपी CCTV में कैद

हरियाणा के फरीदाबाद में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. दो बाइक सवार हमलावरों ने सरेआम इस वारदात को अंजाम दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते आरोपी फरार हो गए. इस वारदात की तस्वीरें वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • फरीदाबाद,
  • 10 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. दो बाइक सवार हमलावरों ने सरेआम इस वारदात को अंजाम दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते आरोपी फरार हो गए. इस वारदात की तस्वीरें वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

मामला फरीदाबाद खेड़ी कला गांव का है. जहां अशोक नामक युवक अपने घर से निकल कर कहीं जा रहा था. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे गोलियों से भून दिया. हमलावरों ने अशोक को निशाना बनाकर चार से पांच राउंड फायर किए. जिनमें से तीन गोली अशोक को लगी और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

गोलियों की आवाज सुनकर गांव वाले अपने-अपने घरों से निकले, तब तक आरोपी बाइक पर सवार होकर वहां से भागने में कामयाब हो चुके थे. बाइक पर सवार बदमाशों की तस्वीरें वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

मृतक के परिजनों की मानें तो अशोक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह अभी तक नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर अशोक पर यह हमला क्यों किया गया. उसकी हत्या आखिर किसने की.

परिवार का आरोप है कि जिस समय यह पूरी घटना हुई, उस समय कुछ ही दूरी पर पीसीआर खड़ी थी, लेकिन पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश नहीं की, जिसका फायदा उठाकर हमलावर फरार हो गए.

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement