हरियाणाः महिला को आश्रम में बंधंक बनाकर कई साल तक किया यौन शोषण

पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी बाबा और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पूरा मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • फरीदाबाद,
  • 15 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

आस्था और धर्म के नाम पर महिलाओं का यौन शोषण करने वाले बाबा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला हरियाण के फरीदाबाद जिले का है. जहां एक बाबा ने उपरी असर से छुटकारा दिलाने के नाम पर एक महिला को कई साल तक अपने आश्रम में बंधंक बनाकर रखा और उस महिला के साथ बलात्कार करता रहा. पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

फरीदाबाद पुलिस के पास पहुंची पीड़ित महिला का आरोप है कि वहां बाबा अशोक महंत का आश्रम है. अब से करीब 16 साल पहले वो अपने परिवार के साथ पहली बार बाबा के आश्रम गई थी. तब बाबा ने उसके घरवालों से कहा कि उस पर उपरी साया है. इसके बाद बाबा ने उस संकट से छुटकारा दिलाने के नाम पर महिला को अपने आश्रम के मंदिर में रहने को मजबूर कर दिया.

घरवाले महिला को वहां छोड़कर चले गए. इसके बाद बाबा ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहे तो महिला ने इंकार कर दिया. तब बाबा का पारा चढ़ गया. उसने ना सिर्फ उस महिला के साथ मारपीट की बल्कि उसके साथ बलात्कार भी किया. यह सिलसिला यूं ही कई साल तक चलता रहा.

महिला का कहना है कि जब भी उसने वहां से भागने की कोशिश की तो उसे पकड़ लिया गया. फिर बाबा ने उसके साथ जमकर मारपीट की. वो हमेशा उसके साथ ऐसा ही करता था. महिला के घरवालों को भी बाबा उपरी संकट के नाम पर धोखे में रखे हुए था.

Advertisement

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बाबा ने आस्था के नाम पर महिला के मकान और उसकी बहन के तलाक के बाद मिले 4 लाख रुपये भी हड़प लिए. अब वह आरोपी बाबा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई चाहती है. पीड़िता ने फरीदाबाद के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी बाबा और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पूरा मामले की जांच की जा रही है. महिला का कहना है कि अगर जांच की जाएगी तो बाबा के कई और कारनामें सामने आएंगे.

महिला के मुताबिक बाबा ने उसके अलावा कई और दूसरी महिलाओं को भी अपना शिकार बनाया है, लेकिन सभी किसी ना किसी डर की वजह से चुप हैं. गहराई से बाबा की करतूतों की जांच की जाएगी तो सारा सच सामने आ जाएगा. फिलहाल, पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement