दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक खेत के किनारे खड़ी गाड़ी में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश गाड़ी में ड्राइविंग सीट के पीछे नीचे की तरफ पाई गई. पुलिस इस मामले में हत्या की आशंका जता रही है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
घटना बल्लभगढ़ कस्बे लगे दयालपुर गांव से सोतई जाने वाले रास्ते की है. जहां एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसकी लाश को गाड़ी की सीट के पीछे डालकर आरोपी फरार हो गए. मृतक की पहचान फरीदाबाद के मुजेसर निवासी 55 वर्षीय विक्रम लांबा के रूप में हुई है. विक्रम गाड़ी चलाता था.
जानकारी के मुताबिक करीब 55 साल का विक्रम लांबा बुधवार को गुड़गांव सवारियां छोड़ने के लिए गया था. लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा. घरवालों को जब चिंता सताने लगी तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस को अंदेशा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है.
फिलहाल पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मृतक के भाई भगत सिंह और भतीजे तरुण की मानें तो विक्रम टैक्सी का काम करते थे. बुधवार को वह फरीदाबाद से सवारियां लेकर गुड़गांव गए थे. सवारियां तो अपने ठिकाने पर पहुंच गई, लेकिन विक्रम अपने घर नहीं पहुंचे.
गुरुवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली कि विक्रम की लाश दयालपुर से सोतई को जाने वाली सड़क पर खेतों के बीच खड़ी गाड़ी से बरामद हुई है. घरवालों की मानें तो विक्रम की किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी.
परवेज़ सागर / तनसीम हैदर