बेटी से छेड़छाड़ का विरोध किया तो मनचले ने मां पर किया चाकू से वार

Crime in NCR राह चलती को एक महिला की गर्दन पर एक शख्स ने चाकू से वार कर दिया और आरोपी मौके से फरार हो गया. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक महिला को लोगों ने पास के अस्पताल पहुंचा दिया था.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक तस्वीर) पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक तस्वीर)

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • फरीदाबाद,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में तो हद ही हो गई है. फरीदाबाद के दयालपुर इलाके में एक महिला ने अपनी बेटी की छेड़खानी का विरोध किया तो मनचले ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया और गले पर चाकू मार कर मौके से फरार हो गया. वारदात एक जनवरी की सुबह की है.

नए साल के पहले ही दिनदयालपुर इलाके से सुबह ही पुलिस को कॉल मिली कि राह चलती एक महिला की गर्दन पर एक शख्स ने चाकू से वार कर दिया है और आरोपी मौके से फरार हो गया है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक महिला को लोगों ने पास के अस्पताल पहुंचा दिया था. अस्पात में महिला की गंभीर हालत की वजह से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

महिला ने पुलिस को बताया कि उसी के इलाके का एक शख्स उसकी बेटी को छेड़ता था, और जब उसने विरोध किया तो उसने उसे गले पर चाकू मार दिया. पुलिस ने इस मामले में शाम तक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि अब तक पूछताछ से पता लगा है कि आरोपी और महिला की किसी बात पर पुरानी रंजिश भी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हमले की बात तो मान ली है, लेकिन उसने छेड़खानी से इंकार कर दिया है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है, साथ में उस पर आर्मएक्ट भी लगाया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी का रिमांड भी लेगी ताकि ये पता लग सके की महिला के ऊपर जानलेवा हमला उसने क्यों किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement