झारखंड की राजधानी रांची में इंजीनियरिंग की एक छात्रा की रहस्यमयी हालात में जल जाने से मौत हो गई. मृतका अपनी बहन के साथ रांची में रहती थी. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त वह घर में अकेली थी. परिजनों ने रेप के बाद उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.
दिल दहला देने वाली यह वारदात रांची के बूटी मोड़ चौक इलाके की है. जहां ब्यूटी बस्ती में इंजीनियरिंग की एक 20 वर्षीय छात्रा अपनी बहन के साथ रहती थी. शुक्रवार को अचानक लोगों ने छात्रा के घर से धुआं निकलते देखा. लोग उसकी घर की तरफ भागे. जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि लड़की के घर का दरवाजा बाहर से बंद था.
इस दौरान किसी ने पुलिस को भी सूचित कर दिया. घर का दरवाजा खोला गया तो कमरे में छात्रा पूरी तरह से जली हुई अवस्था में मिली. पुलिस ने लोगों की मदद से फौरन उसे हॉस्पिटल भिजवाया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस मौके पर हालात देखकर इस बात की आशंका जता रही है कि बलात्कार के बाद लड़की को जिंदा जला दिया गया होगा. पुलिस के मुताबिक पहले लड़की को बेहोश किया गया और उसके बाद उसे जला दिया गया. क्योंकि लड़की का चेहरा भी पूरी तरह से जला हुआ था.
मृतका के परिजनों ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ रांची में रहकर पढ़ाई कर रही थी. बीते कुछ दिनों से उसके माता-पिता रामगढ जिले के बरकाकाना में रह रहे थे. परिजनों के मुताबिक मृतिका बहुत सरल स्वभाव की थी. उसकी किसी लड़के से न तो दोस्ती थी और न किसी से कोई विवाद ही था.
फिलहाल, पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में उनके पास पडोस में रहने वालों से भी पूछताछ की जा रही है.
परवेज़ सागर / धरमबीर सिन्हा