ट्रेन में छात्रा से छेड़छाड़, बाथरूम में घुसकर बचाई जान, सूबेदार गिरफ्तार

ट्रेन में सफर करना अब महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया. आए दिन ट्रेन में महिलाओं के साथ छेड़खानी और बदसलूकी के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है, जिसमें फार्मेसी की एक छात्रा के साथ चलती ट्रेन में छेड़छाड़ की गई. छात्रा ने बड़ी ही हिम्मत से बाथरूम में घुसकर अपनी जान बचाई. आरोपी एक सेना का सूबेदार है

Advertisement
पुलिस ने आरोपी सूबेदार संजय को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी सूबेदार संजय को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

ट्रेन में सफर करना अब महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया. आए दिन ट्रेन में महिलाओं के साथ छेड़खानी और बदसलूकी के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है, जिसमें फार्मेसी की एक छात्रा के साथ चलती ट्रेन में छेड़छाड़ की गई. छात्रा ने बड़ी ही हिम्मत से बाथरूम में घुसकर अपनी जान बचाई. आरोपी एक सेना का सूबेदार है.

Advertisement

दरअसल, शुक्रवार को 21 साल की फार्मेसी की छात्रा दुरंतो ट्रेन से पुणे से दिल्ली आ रही थी. वह ट्रेन के दूसरी क्लास में सफर कर रही थी. ट्रेन जैसे ही कोटा के आस-पास पहुंची, तभी साथ में बैठे आर्मी के सूबेदार संजय कुमार ने छात्रा को टच करना शुरू कर दिया. पहली बार तो छात्रा ने इस हरकत को इग्नोर किया.

लेकिन सूबेदार किसी न किसी बहाने से उसे बार-बार टच करने लगा. लड़की के साथ हो रही छेड़छाड़ से वो सहम गई. उसने पास में बैठी महिला से मदद मांगी लेकिन उसने मदद नहीं की. छात्रा को कोच में कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला. छात्रा ने बाथरुम में पहुंचकर अपनी जान बचाई, फिर अपने घरवालों को बताया.

लड़की के परिवार वालों ने पुलिस को फोन किया. लेकिन लड़की के पास कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा. तक़रीबन डेढ़ घंटे बाद लड़की के पास टीटी पहुंचा. लड़की ने उसे अपने साथ हुई आपबीती सुनाई. टीटी ने लड़की को दूसरे कोच में बैठा दिया. सुबह ट्रेन तक़रीबन 7 बजे जब निजामुद्दीन स्टेशन पहुंची. तब पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई.

Advertisement

जीआरपी के मुताबिक पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर आरोपी सूबेदार संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement