दिल्लीः एयरपोर्ट पर जब्त की गई 1 करोड़ की विदेशी करंसी

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर गुरुवार रात एक करोड़ की विदेशी मुद्रा बरामद होने का मामला सामने आया है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए विदेशी मुद्रा को जब्त किया है.

Advertisement
बरामद विदेशी मुद्रा बरामद विदेशी मुद्रा

राहुल सिंह / तनसीम हैदर / राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर गुरुवार रात एक करोड़ की विदेशी मुद्रा बरामद होने का मामला सामने आया है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए विदेशी मुद्रा को जब्त किया है.

डीआरआई के मुताबिक, एयरपोर्ट स्थित बाथरूम में विदेशी करेंसी को एक्सचेंज किया जा रहा था. उसी दौरान डीआरआई की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. बरामद की गई एक करोड़ 88 हजार रुपये की विदेशी मुद्रा में सऊदी रियाल, दिरहम और यूएस डॉलर शामिल हैं.

Advertisement

सूत्रों की माने तो डीआरआई के अधिकारी बरामद रकम के हवाला कारोबार से जुड़े होने की तफ्तीश कर रहे हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. जांच अधिकारी पता लगाने की कोशिशों में जुटे हैं कि इस रकम को आखिर कहां भेजा जाना था. अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में जल्द कई और खुलासे होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement