उदयपुर: नशे की फैक्ट्री का पर्दाफाश, 3 हजार करोड़ की मैंडरेक्स बरामद

राजस्थान में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने ड्रग्स के काले कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए अरबों रुपये की ड्रग्स बरामद की है. डीआरआई की टीम ने ड्रग्स नशीली गोलियों (मैंडरेक्स) के रूप में बरामद की है.

Advertisement
बरामद नशे की गोलियां किसी धीमे जहर से कम नहीं बरामद नशे की गोलियां किसी धीमे जहर से कम नहीं

विरेंद्रसिंह घुनावत / तनसीम हैदर / संजय शर्मा

  • उदयपुर,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

राजस्थान में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने ड्रग्स के काले कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए अरबों रुपये की ड्रग्स बरामद की है. डीआरआई की टीम ने ड्रग्स नशीली गोलियों (मैंडरेक्स) के रूप में बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में बॉलीवुड के जाने-माने नाम सुभाष दुदानी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

डीआरआई और नारकोटिक्स विभाग ने स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी अभियान को अंजाम दिया. टीम ने छापेमारी में कथित तीन फैक्ट्रियों से मेंडरैक्स की 23.5 मीट्रिक टन गोलियां बरामद की हैं. डीआरआई के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 3 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

दरअसल डीआरआई की टीम को इस मामले की भनक लगते ही इस रैकेट से जुड़े एक तस्कर के दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने की खबर मिली थी. जिसके बाद टीम ने एयरपोर्ट से कथित ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर लिया था. यह शख्स और कोई नहीं बल्कि रवि दुदानी था. रवि बॉलीवुड के जाने-माने नाम सुभाष दुदानी का भतीजा है.

पूछताछ में खुला नशे की फैक्ट्रियों का राज
रवि ने पूछताछ में उदयपुर स्थित ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया. रवि ने डीआरआई की टीम को बताया कि उदयपुर में ड्रग्स बनाने की तीन फैक्ट्रियां चल रही हैं. रवि ने पूछताछ में बताया कि भारत में ड्रग्स का सारा काम वह खुद संभालता था. ड्रग्स सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका समेत कई देशों में भेजी जाती थी.

सुभाष दुदानी ही निकला मास्टरमाइंड
डीआरआई की टीम अभी कार्रवाई कर ही रही थी कि सुभाष दुदानी का नाम इस रैकेट में सामने आया. जांच में पता चला कि सुभाष दुदानी ही इस पूरे ड्रग्स रैकेट का मास्टरमाइंड है. जिसके बाद दिवाली की रात सुभाष को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

मेंडेरैक्स एक प्रतिबंधित दवाई
डीआरआई अधिकारियों की माने तो सुभाष दुबई में बैठकर ड्रग्स की डील करता था. गौरतलब है कि मेंडेरैक्स एक प्रतिबंधित दर्द निवारक दवा है, जो ज्यादातर रेव पार्टियों में प्रयोग की जाती है और अमेरिका समेत कई देशों में इसकी बहुत मांग है. खासकर युवा वर्ग मेंडेरैक्स नामक इस ड्रग्स की चपेट में घिरा हुआ है. युवाओं को ही निशाना बनाकर नशे के सौदागर आज हजारों-करोड़ों के इस गोरखधंधे में अपने वारे-न्यारे कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement