क्या हरियाणा पुलिस में है हनीप्रीत का कोई मददगार!

रेपिस्ट राम रहीम की करीबी हनीप्रीत लगातर पुलिस को चकमा दे रही है. पुलिस हनीप्रीत को पकड़ने के लिए देश के कई राज्यों में छानबीन कर चुकी है. सूचना मिलते ही पुलिस जहां भी हनीप्रीत को पकड़ने के लिए दबिश देती है, उससे पहले वह फरार हो जाती है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर वो शख्स कौन है जो हनीप्रीत का मददगार है.

Advertisement
हनीप्रीत के हाथ न आने को लेकर अब पुलिस पर ही सवाल उठ रहे हैं हनीप्रीत के हाथ न आने को लेकर अब पुलिस पर ही सवाल उठ रहे हैं

परवेज़ सागर / सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 29 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

रेपिस्ट राम रहीम की करीबी हनीप्रीत लगातर पुलिस को चकमा दे रही है. पुलिस हनीप्रीत को पकड़ने के लिए देश के कई राज्यों में छानबीन कर चुकी है. सूचना मिलते ही पुलिस जहां भी हनीप्रीत को पकड़ने के लिए दबिश देती है, उससे पहले वह फरार हो जाती है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर वो शख्स कौन है जो हनीप्रीत का मददगार है.

Advertisement

हरियाणा पुलिस की एसआईटी टीम के पिछले 3 छापों के बारे में हनीप्रीत को पहले ही पता चल गया. जैसे ही पुलिस उन जगहों पर पहुंची हनीप्रीत वहां से नदारद हो गई. इन मामलों को देखते हुए शक किया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस में बैठे कई लोग इस शातिर हनीप्रीत की मदद कर रहे हैं. जिस वजह से वह रेड पड़ने से पहले ही उड़न छु हो जाती है.

हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर राम रहीम के पैतृक गांव गुरुसर मोडिया में रेड डाली थी. लेकिन इसके पहले ही 20 सितंबर की देर रात को ही हनीप्रीत वहां से भाग निकली. कुछ दिन बाद हरियाणा पुलिस की एसआईटी टीम ने दिल्ली में रेड की लेकिन हनीप्रीत वहां भी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गई.

Advertisement

इसके बाद हरियाणा पुलिस को 27 सितंबर में हनीप्रीत की गुड़गांव में होने की सूचना मिली थी. जब पुलिस वहां दबिश देने के लिए पहुंची उससे चंद मिनटों पहले ही हनीप्रीत वहां से गायब हो गई. इन सभी घटनाओं से अब शक की सुई हरियाणा पुलिस की तरफ भी उठ रही है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ऐसा कुछ भी मामला होने से इंकार कर अपना बचाव किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement