पंचकूला हिंसा: सिरसा डेरे पर छापा, विपश्यना इंसान गायब

साध्वी रेप केस में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा भुगत रहे राम रहीम के डेरे की चेयरपर्सन विपश्यना इंसान गायब हो गई है. उसकी तलाश में डेरे पर पुलिस ने दो बार छापेमारी की है, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला है.

Advertisement
डेरे की चेयरपर्सन विपश्यना इंसान डेरे की चेयरपर्सन विपश्यना इंसान

मुकेश कुमार / मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

साध्वी रेप केस में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा भुगत रहे राम रहीम के डेरे की चेयरपर्सन विपश्यना इंसान गायब हो गई है. उसकी तलाश में डेरे पर पुलिस ने दो बार छापेमारी की है, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला है. पुलिस ने उसके खिलाफ अरेस्ट वारंट इशू कराया है. उसके खिलाफ चार बार समन जारी हुआ, लेकिन वह एक बार पेश हुई थी.

Advertisement

इससे पहले सिरसा डेरे पर डीसीपी के साथ एसआईटी पहुंची थी. डेरे की तलाश ली गई थी, लेकिन विपश्यना इंसान का कुछ नहीं पता चला, आशंका है कि उसे पुलिस के आने की सूचना मिल गई होगी. इसलिए उनके आने से पहले ही वह वहां से चली गई. एसआईटी ने उस कमरे का भी निरीक्षण किया था, जहां पंचकूला हिंसा के लिए हनीप्रीत ने मीटिंग बुलाई थी.

इस छापेमारी के दौरान पंचकूला के डीसीपी मनबीर सिंह, एसआईटी इंचार्ज मुकेश मल्होत्रा समेत एसआईटी टीम के सदस्य मौजूद रहे थे. इसके साथ ही रविवार को राम रहीम के दाहीने हाथ माने जाने वाले डॉ. महिंदर इंसान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह डेरे में छिपा हुआ बैठा था. उस पर डेरे में अनुयायियों को खुद ऑपरेशन कर नपुंसक बनाने का आरोप है.

Advertisement

हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने गुप्त सूचना मिलने पर रविवार शाम डेरे में छापा मारा था. कई कमरों में तलाशी लेने के बाद एक रूम में महिंदर इंसान छिपा हुआ बैठा था. पुलिस ने उसे धर दबोचा. एसआईटी उसे लेकर पंचकूला पहुंची. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

सूत्रों के अनुसार, डॉ. महिंदर इंसान डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसान के संपर्क में था. उसे आदित्य के इस समय इस्तेमाल होने वाले नए मोबाइल नंबर का भी पता है. एसआईटी पिछले साल 25 अगस्त के बाद से देशद्रोह के मामले में जांच कर रही है. इसमें कुछ ही दिनों बाद डॉ. महिंदर इंसान का नाम भी सामने गया था.

डॉ. महिंदर पर डेरे में बनाए गए नपुंसकों को खुद ऑपरेट कर नपुंसक बनाने का आरोप है. देशद्रोह के मामले में भी महिंदर आरोपी है. पंचकूला में डेरा प्रमुख के खिलाफ सीबीआई कोर्ट का फैसला आने के बाद जब एक्शन लिया जाना था, उस पूरे प्लान में भी महिंदर की अहम भूमिका थी. वह डेरे में ही ऑपरेशन करता था.

बताते चलें कि राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने खुलासा किया था कि राम रहीम के आश्रम में महिलाओं का सिर्फ यौन शोषण ही नहीं बल्कि साधुओं को नपुंसक बनाया जाता है. डेरा सच्चा सौदा में साधु रहे हंसराज चौहान ने 17 जुलाई 2012 को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर राम रहीम पर 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने का आरोप लगाया था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख के इशारे पर डेरा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम साधुओं को नपुंसक बनाती हैं. उन्होंने 166 साधुओं का नाम भी बताया था. हंसराज ने कहा था कि राम रहीम के आश्रम में प्रार्थना के बाद नशे का कैप्सूल दिया जाता था. इसके बाद उसके साथ क्या होता, उसे भी मालूम नहीं होता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement