दिल्लीः घर में घुसकर महिला को मार दी गोली, हालत गंभीर

दिल्ली में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अब वे लोगों को उनके घर में घुसकर गोली मारने से भी नहीं डरते. इसकी ताजा मिसाल उस वक्त देखने के मिली, जब एक नकाबपोश बदमाश ने एक महिला के घर में घुसकर उसे गोली मार दी. वारदात के वक्त महिला के तीन बच्चे भी घर में मौजूद थे.

Advertisement
महिला की हालत गंभीर बनी हुई है महिला की हालत गंभीर बनी हुई है

परवेज़ सागर / अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

दिल्ली में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अब वे लोगों को उनके घर में घुसकर गोली मारने से भी नहीं डरते. इसकी ताजा मिसाल उस वक्त देखने के मिली, जब एक नकाबपोश बदमाश ने एक महिला के घर में घुसकर उसे गोली मार दी. वारदात के वक्त महिला के तीन बच्चे भी घर में मौजूद थे.

यह सनसनीखेज वारदात दिल्ली के नंद नगरी इलाके की है. मंगलवार की रात वहां रहने वाली 28 वर्षीय शीतल अपने तीन बच्चों के साथ घर में अकेली थी. तभी एक नकाबपोश बदमाश ने महिला के घर का दरवाजा खटखटाया. जैसे ही शीतल ने घर का दरवाजा खोला तो, सामने खड़े नकाबपोश बदमाश ने उसके सीने में गोली मार दी.

Advertisement

महिला गोली लगते ही नीचे गिर पड़ी जबकि आरोपी बदमाश वहां से फरार हो गया. पास पडोस के लोगों ने फौरन घायल महिला को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां शीतल की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो नकाबपोश बदमाश इससे पहले भी महिला के घर में ताक झाक कर चुका है. वहीं शीतल के पति ने किसी से भी रंजिश होने से इनकार कर दिया है. अब पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. ताकि आरोपी के बारे में कोई सुराह मिल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement