महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाला शख्स गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी करता था. आरोपी खुद को हाई-प्रोफाइल दिखाने के लिए फाइव स्टार होटलों में मीटिंग करता था, लग्जरी कार और बाउंसरों के साथ घूमता था.

Advertisement

परवेज़ सागर / अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ठग लेता था. अभी तक वह दर्जनभर से ज्यादा महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है. लालच और जल्दी अमीर बनने की ख्वाहिश में उसने यह रास्ता चुना. 

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने उसके खिलाफ 8 लाख रुपये के फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने महिला से एक नामी स्कूल में एडमिशन करवाने के ऐवज में 12 लाख रुपये की मांग की थी. महिला ने उसे 8 लाख रुपये दे भी दिए थे जिसके बदले में शख्स ने उस स्कूल की एक फर्जी ईमेल आईडी बनाकर उसे एडमिशन हो जाने का मेल किया. फिर एक फेक वेबसाइट बनाकर उसका लिंक महिला को भेजकर उसका भरोसा जीत लिया.

Advertisement

अपने साथ हुई ठगी का पता महिला को तब चला जब वह बच्चे को लेकर स्कूल पहुंची. महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत साइबर सेल की मदद ली और दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि वह सिर्फ महिलाओं को अपना शिकार बनाता था.

जानकारी के मुताबिक, महिलाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए आरोपी फाइव स्टार होटलों में उनसे मुलाकात करता था. किराए की लग्जरी कार में 2 बाउंसर साथ लेकर चलता था. दोस्ती करने के बाद वो उनका कोई भी काम करवाने के लिए तैयार हो जाता था और उनसे लाखों रुपये हड़प लेता था.

वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार के मुताबिक पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी ने लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए किसी और लेखक की लिखी किताब का कवर पेज बदल कर अपना नाम लिखा और उसके बाद उसे एक शॉपिंग वेबसाइट पर भी डाल दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement