दिल्लीः ईदगाह में किशोर की चाकू से गोदकर हत्या, पेड़ से लटका था शव

दिल्ली के एक ईदगाह मैदान में एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद उसकी लाश को मैदान में लगे एक पेड़ पर लटका दिया गया. बुधवार की सुबह लाश वहां लटकी देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. तब पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

दिल्ली के एक ईदगाह मैदान में एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद उसकी लाश को मैदान में लगे एक पेड़ पर लटका दिया गया. बुधवार की सुबह लाश वहां लटकी देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. तब पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया.

मामला नार्थ दिल्ली के सदर बाजार थाना इलाके का है. जहां ईदगाह ग्राउंड में एक 17 वर्षीय किशोर की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान कसावपुरा निवासी शोएब के रूप में हुई है. उसका गला रेता गया, दिल और पेट पर चाकूओं से कई वार किए गए. हत्या के बाद उसका शव एक पेड़ पर लटका दिया गया.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस आरोपियों का सुराग जुटाने में लगी है. हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं है. उसके परिजनों ने बुधवार की सुबह करीब 9 बजे किसी ने शोएब की हत्या की सूचना दी. तभी से उसके घर में मातम पसरा है.

परिजनों का कहना है कि शोएब मंगलवार की रात करीब 8 बजे अपने दोस्तों के साथ घूमने की बात कहकर घर से निकला था. मगर देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो उसके परिवारवालों ने उसे आस-पास हर जगह तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. उसका फोन स्वीचऑफ आ रहा था.

मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि कुछ दिन पहले कुछ लड़कों ने शोएब को घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी थी. उन्हें शक है कि उन्ही लड़कों ने शोएब को मारा होगा. लेकिन अभी तक साफ नहीं हो पाया कि हत्या की असली वजह क्या है.

Advertisement

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मौका-ए-वारदात के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. शोएब की मोबाइल डीटेल भी खंगाली जा रही है. पुलिस के मुताबिक उसका फोन भी गायब है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement