6 लाख के नकली नोटों के साथ 2 गिरफ्तार, UP चुनाव में इस्तेमाल की आशंका

नोटबंदी के बाद से ही दिल्ली पुलिस एक के बाद नकली नोट बनाने और सप्लाई करने वाले लोगों को पकड़ रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि बरामद नकली नोट नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत में भेजे जा रहे हैं.

Advertisement
100 रुपये के नकली नोटों के साथ 2 गिरफ्तार 100 रुपये के नकली नोटों के साथ 2 गिरफ्तार

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

नोटबंदी के बाद से ही दिल्ली पुलिस एक के बाद नकली नोट बनाने और सप्लाई करने वाले लोगों को पकड़ रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि बरामद नकली नोट नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत में भेजे जा रहे हैं.

गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम अरविंद और संजीव हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने आरोपियों को दिल्ली के सोनिया विहार इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. बरामद सभी नकली नोट 100 रुपये की करेंसी में हैं.

Advertisement

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह लोग इन नकली नोटों को ईस्ट यूपी के रास्ते दिल्ली लाए थे. साथ ही आरोपियों ने कबूला कि नकली नोट बॉर्डर पार से ही भारत में लाए जाते हैं, जिसमें बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान जैसे देश शामिल हैं. दिल्ली पुलिस इन नकली नोटों का यूपी चुनाव में इस्तेमाल होने की आशंका जता रही है.

अरविंद और संजीव ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि वह दोनों पिछले 2-3 महीने से लगभग 24 बार नकली नोटों की खेप ईस्ट यूपी से यहां ला चुके हैं. पुलिस के मुताबिक, 2000 के नए नोटों के फीचर इस तरह के हैं कि उनका छापा जाना काफी मुश्किल हो रहा है. लिहाजा नकली नोटों से जुड़े गिरोह अब 100 के नोटों की छपाई और सप्लाई में जुटे हुए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि बीते एक महीने में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तकरीबन 19 लाख रुपये के नकली नोट बरामद कर चुकी है. फिलहाल स्पेशल सेल आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि पाकिस्तान से भारी मात्रा में आने वाले नकली नोटों के पीछे कहीं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ तो नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement