ठाणे: 2000 रुपये के नकली नोटों के साथ 2 एजेंट गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे ग्रामीण पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) की काशीमीरा यूनिट ने जाल बिछाकर दो एजेंट को 2000 रुपये की 32 नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए एजेंट इससे पहले 2000 की 40 नकली नोट बाजार में खपा चुके थे. पुलिस ने उनके ऑफिस से स्केचनर और प्रिंटर जब्त किया है.

Advertisement
महाराष्ट्र के ठाणे की घटना महाराष्ट्र के ठाणे की घटना

मुकेश कुमार / विरेंद्रसिंह घुनावत

  • ठाणे,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे ग्रामीण पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) की काशीमीरा यूनिट ने जाल बिछाकर दो एजेंट को 2000 रुपये की 32 नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए एजेंट इससे पहले 2000 की 40 नकली नोट बाजार में खपा चुके थे. पुलिस ने उनके ऑफिस से स्केचनर और प्रिंटर जब्त किया है.

जानकारी के मुताबिक, एलसीबी के एपीआई प्रफुल्ल वाघ को मुखबीर से सूचना मिली थी कि भायंदर पूर्व में गोददेव नाका स्थित ओम श्री गणेश इस्टेट एजेंसी चलाने वाले दो एजेंट 2000 रुपये के नोट छापकर बाजार में चलाते हैं. पुलिस टीम ने दोनों एजेंट को सोमवार को गोददेव नाका के पास से गिरफ्तार किया.

Advertisement

पुलिस को उनके पास 2000 रुपये के 4 नोट और नोट छापने के 14 पेपर मिले. आरोपी नोट को कटिंग करने ले जा रहे थे. पकड़े गए आरोपी का नाम राजेंद्र बाबू टकवले (37) और चेतन उमाकांत पाटिल (36) है. आरोपी अब तक 2000 रुपये के 40 नकली नोट बाजार में खपा चुके हैं. उन्होंने ज्यादातर नोट बीयर बार में चलाए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement