दिल्ली के सीआर पार्क पुलिस स्टेशन में दो दिन पहले अपनी सर्विस रिवाल्वर से
खुदकुशी करने वाले डीआईयू के इंस्पेक्टर कौशल गांगुली के मामले में एक नया
मोड़ आ गया है. कौशल के परिवार ने एक आईपीएस अधिकारी पर उन्हें परेशान करने
का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक IPS अफसर उन्हें अपमानित करता था. मृतक इंस्पेक्टर के परिजनों ने शनिवार को सीआर पार्क पुलिस स्टेशन में आरोपी IPS के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
बीती दस मई को दिल्ली के सीआर पार्क थाने में इंस्पेक्टर कौशल गांगुली ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. कौशल गांगुली के परिवार का आरोप है कि साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट जिले के आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन पिछले कुछ महीनों से उन्हें परेशान कर रहे थे. इसी बात से तंग आकर कौशल ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया है.
परिवार का कहना है कि जिले के एडिशनल डीसीपी राजीव रंजन कई बार तो कौशल के साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया करते थे. सब के सामने उनको गालियां दिया करते थे. जूनियर्स के आगे उन्हें अपमानित भी किया जाता था. कौशल इस बात से काफी तनाव में रहते थे.
दरअसल, कौशल गंगौली 1997 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे. 6 दिसम्बर 2016 को बतौर इंस्पेक्टर उनका प्रमोशन हुआ था. जिसके बाद उन्हें एक्स ब्रांच में तैनात किया गया था. परिवार का कहना है कि ट्रांसफर के कुछ दिन बाद से ही अधिकारी ने उन्हें परेशान करने लगा था. कौशल अपने परिवार को ये बातें अक्सर बताया करते थे.
परिवार का कहना है कि अधिकारी से तंग आकर जब कौशल ने अपने ट्रांसफर की बात की. तो उन्हें साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीआईयू शाखा में भेज दिया गया. लेकिन उनकी परेशानियां कम नहीं हुई. उन पर बेवजह काम का दबाव बनाया जाने लगा था. अब कौशल का परिवार सीबीआई की मांग कर रहा है. उन्हें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है.
साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी रोमिल बानिया ने इस मामले कहा कि इस मामले में धारा 174 सीआरपीसी के तहत जांच की जा रही है. परिवार से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है. लेकिन परिवार जो आरोप लगा रहा है उनकी जांच की जाएगी.
पीड़ित परिवार ने दी तहरीर
पीड़ित परिवार ने शनिवार को एडिशनल डीसीपी राजीव रंजन के खिलाफ सीआर पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक, डीसीपी राजीव रंजन पर कौशल को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है.
परवेज़ सागर / चिराग गोठी / पुनीत शर्मा