दिल्ली: नकली नोट दिखाकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस ने नकली नोटों की गड्डियों के सहारे ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी कमिशन के आधार पर काम करते हैं. इस गिरोह के सरगना की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

दिल्ली पुलिस ने नकली नोटों की गड्डियों के सहारे ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी कमिशन के आधार पर काम करते हैं. इस गिरोह के सरगना की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

इस गिरोह के सरगना की पहचान आजाद के रूप में हुई है. कुछ समय पहले ही पुलिस ने आजाद को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. आजाद ने ठगी करने के लिए लड़कों को कमीशन बेस पर रखा हुआ था. उसने ही सभी को ठगी करने के तरीके सिखाए थे. गैंग से जुड़े सभी ठग सुबह बैग लेकर सेल्समैन की तरह से काम पर निकलते थे.

Advertisement

आरोपी नकली नोटों की गड्डी गिराकर या लालच देकर मासूम लोगों को शिकार बना लेते थे. दिनभर में ठगी कर कमाई हुई रकम का 60 प्रतिशत आजाद को जाता था. आजाद एक डायरी में गिरोह के हर सदस्य के लेनदेन का हिसाब लिखता था. उस डायरी के अनुसार आजाद अब तक लाखों रुपयों की ठगी करवा चुका है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी आजाद को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद इस गिरोह के बाकी लोगों को भी दबोच लिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement