दिल्ली में एक देवर ने अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी. कत्ल की वजह भाभी और अन्य परिजनों का प्रेम संबंधों में बाधा होना बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी अभी फरार है.
मामला पूर्वी दिल्ली के गणेश नगर इलाके का है. जहां पांडव नगर में देवर सिकंदर ने अपनी भाभी सोनिया की सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. दरअसल, सिकंदर एक लड़की से प्यार करता था लेकिन उसके घरवाले इस रिश्ते से नाखुश थे. वे उसे शादी से मना करते थे.
बस इसी बात से नाराज होकर सिकंदर ने अपने बड़े भाई सोनू की पत्नी सोनिया को गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि जिस लड़की को सिकंदर प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. उसे उसके घरवाले बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे. बात यहां तक पहुंच गई थी कि परिजन सिकंदर पर लगातार अलग होने का दबाव बना रहे थे. इस बात को लेकर घर में कई बार झगड़ा भी हो चुका था.
परवेज़ सागर / अरविंद ओझा