दिल्ली में युवक ने किया भाभी-भतीजे का कत्ल, एक घायल

पैसे का विवाद होने के बाद एक देवर ने अपनी भाभी का गला चाकू से काट डाला. जब भतीजा बीच बचाव कराने आया तो आरोपी ने उसे भी मौत की नींद सुला दिया.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

पैसों के लेन देन को लेकर एक बार फिर रिश्ते तार-तार हो गए. जिसके चलते दिल्ली में एक शख्स ने अपनी बड़ी भाभी और एक भतीजे को मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं आरोपी ने अपने छोटे भतीजे को भी नहीं बख्शा. उसने सोते वक्त उस पर भी तेजधार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

ये खूनी खेल दिल्ली के पहाड़गंज थाना इलाके में हुआ. जहां राजकुमार नामत एक शख्स ने अपनी भाभी कौशल और भतीजे पुरूषोतम को धारदार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी राजकुमार ने छत पर सो रहे अपने छोटे बेटे रोहित को भी चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

चश्मदीदों की मानें तो आरोपी राकुमार ने रात को तकरीबन 2 बजे के घर पहुंचा. पहले उसने अपनी भाभी कौशल की गला रेत कर हत्या कर दी. और फिर बीच बचाव करने आये भतीजे पुरूषोत्तम को भी चाकू से वार कर मार डाला.

आरोपी राजकुमार की मां का कहना है कि घर में किसी को झगड़े के बारे में जानकारी नहीं थी. उन्हें बस इस बात की भनक लगी थी कि उनका छोटा बेटा बड़ी बहू को जान से मारने का प्लान बना रहा है. जबकि पहले से उनके बीच किसी प्रकार की कोई अनबन नहीं था.

Advertisement

लेकिन वहीं परिवार के दूसरे सदस्यों का कहना है कि रुपये के लेन-देन को लेकर भाभी देवर में झगड़ा हुआ और राजकुमार रात के करीब दो बजे घर पहुंचा. पहले उसने घर के बाहर खड़े ऑटो में तोड़-फोड़ की. और फिर अपनी भाभी और भतीजे की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement