सात माह में तीन बार बेची गई दिल्ली से अगवा बच्ची

दिल्ली पुलिस ने सात माह पहले अगवा की गई नाबालिग लड़की को बरामद कर एक ऐसे सेक्स रैकट का पर्दाफाश किया है, जिसका संचालन महिलाएं ही करती थी. इन महिलाओं ने एक बच्ची को दिल्ली से अगवा कर सात माह के दौरान तीन बार बेचा और फिर उसे जिस्म फरोशी के धंधे में धकेल दिया. पुलिस ने तीनों महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है

परवेज़ सागर / राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

दिल्ली पुलिस ने सात माह पहले अगवा की गई नाबालिग लड़की को बरामद कर एक ऐसे सेक्स रैकट का पर्दाफाश किया है, जिसका संचालन महिलाएं ही करती थी. इन महिलाओं ने एक बच्ची को दिल्ली से अगवा कर सात माह के दौरान तीन बार बेचा और फिर उसे जिस्म फरोशी के धंधे में धकेल दिया. पुलिस ने तीनों महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

मामला पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके का है. जहां 14 वर्षीय किशोरी अपने परिवार के साथ रहती थी. उसी किशोरी के पडोस में ज्योति नामक एक महिला रहती है. करीब सात माह पहले 27 अगस्त के दिन ज्योति उस किशोरी के स्कूल जा पहुंची और जब उसकी छुट्टी हुई तो ज्योति ने उसे ऑटो में बैठकर उसके साथ घर चलने के लिए कहा.

किशोरी को पडोसी महिला पर जरा भी शक नहीं हुआ. वह उसके साथ ऑटो में सवार हो गई और महिला ने उसका अपहरण कर लिया. आरोपी महिला ने इसके बाद किशोरी को पहले नोएडा में बेचा गया और बाद में कानपुर में उसका सौदा किया गया.

और फिर हरियाणा के हिसार में नाबालिक लड़की को डेढ़ लाख रूपये में बेच दिया गया. किशोरी को खरीदने वाली भी तीन महिलाएं थी. ये महिलाएं लड़की से हिसार और आसपास के इलाकों में देह व्यापार करवाती थीं. जब किशोरी इनका विरोध करती थी, तो उसके साथ मार पिटाई की जाती थी.

Advertisement

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने किशोरी को मुक्त कराकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीनों महिलाओं समेत 6 लोग शामिल हैं. फ़िलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement