दिल्ली में एक लड़की को ऑनलाइन जॉब तलाश करना काफी महंगा पड़ गया. दरअसल, एक शख्स ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दे डाला. आरोपी ने पीड़ित लड़की को जान से मारने की धमकी भी दे डाली और फरार हो गया.
ये वारदात पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके की है. जहां रहने वाली लड़की 12वीं पास करने के बाद अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए नौकरी की तलाश कर रही थी. लिहाजा, उसने इंटरनेट पर जॉब सर्च करना शुरू किया. इसी दौरान लड़की को इंटरनेट पर राजेश जैन नामक एक शख्स का नम्बर मिला.
उसने राजेश कुमार जैन से फोन पर बात की और लड़की को अपने घर बुलाया. लड़की नौकरी पाने के चक्कर में राजेश के घर जा पहुंची. राजेश ने वहां पीड़िता के साथ जोर जबरदस्ती की और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दे डाला. रेप के बाद आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देना लगा और उसके साथ मार पिटाई भी की.
फ़िलहाल लड़की ने थाना मंडावली में राजेश जैन के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस ने उसकी तलाश में उसके घर और दफ्तर पर दबिश दी, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने लड़की का मेडिकल भी कराया है.
परवेज़ सागर / तनसीम हैदर