दिल्ली: नौकरानी ने मांगी तनख्वाह तो मालकिन ने कुत्ते से कटवाया

11 जून को सपना अपने पैसे लेने के लिए रजनी सिंह के घर पहुंची तो सपना का आरोप है कि पैसे मांगने पर रजनी ने उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा और जब उसने मना किया और अपने पैसे मांगे तो रजनी सिंह ने कुत्ते से सपना के ऊपर हमला करा दिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

  • सपना नाम की महिला रजनी सिंह के पास नौकरी करती थी
  • रजनी सिंह से सपना बार-बार अपनी तनख्वाह मांग रही थी

साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां नौकरानी ने तनख्वाह मांगी तो मालकिन ने उसे कुत्ते से कटवा दिया. सपना नाम की महिला रजनी सिंह के पास नौकरी करती थी. सपना की तनख्वाह रजनी सिंह के पास बकाया थी.

Advertisement

रजनी सिंह से सपना बार-बार अपनी तनख्वाह मांग रही थी, लेकिन रजनी सिंह सपना की बकाया तनख्वाह नहीं दे रही थी. रजनी सिंह बार-बार सपना को कॉल करके बुला रही थी, लेकिन सपना कोरोना के कारण रजनी के पास जाने से मना कर रही थी.

परमाणु हथियारों से लैस US फाइटर जेट्स ने साउथ चाइना सी घेरा, बौखलाया चीन

एफआईआर के मुताबिक

11 जून को सपना अपने पैसे लेने के लिए रजनी सिंह के घर पहुंची तो सपना का आरोप है कि पैसे मांगने पर रजनी ने उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा और जब उसने मना किया और अपने पैसे मांगे तो रजनी सिंह ने कुत्ते से सपना के ऊपर हमला करा दिया.

भारत में अब सिर्फ 16 ऐसे जिले, जहां नहीं है एक भी कोरोना केस

कुत्ते के द्वारा किए गए हमले से सपना के मुंह और गले पर चोट आई है. सपना ने अपने ऊपर हुए इस हमले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने भी ट्वीट कर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से एक्शन लेने की अपील की है

Advertisement

सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी के वही विधायक हैं जिनके ऊपर अपने कुत्ते से अपनी बीवी को कटवाने का आरोप लगा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement