कर्ज चुकाने में नाकाम शख्स ने सुपारी देकर करवाई थी फाइनेंसर की हत्या

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में बीती 8 फरवरी को फाइनेंसर संजय चावला की हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज कत्ल के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये कत्ल सुनियोजित तरीके से किया गया था.

Advertisement
पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में बीती 8 फरवरी को फाइनेंसर संजय चावला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज कत्ल के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये कत्ल सुनियोजित तरीके से किया गया था. जिसकी साजिश मनजोत नामक शख्स ने रची थी. आरोपी मनजोत एक प्रॉपर्टी डीलर है.

Advertisement

मालवीय नगर में मनजोत का अपना ऑफिस है. मनजोत ने पिछले एक साल में भीतर फाइनेंसर संजय चावला से अलग-अलग प्रोजेक्ट में पैसा लगाने के लिए करीब 52 लाख रुपये उधार लिए थे. लेकिन मनजोत ने संजय चावला को एक भी रुपया वापस नहीं किया. जब भी संजय रुपये मांगता मनजोत कोई ना कोई बहाना बना देता.

पिछले कुछ समय से संजय चावला ने मनजोत पर रुपये वापस करने के लिए बेहद दबाव बना दिया था. जिसके बाद मनजोत ने संजय चावला के कत्ल की साजिश रच डाली. इसके लिए मनजोत ने सुपारी किलर्स से बात की. कत्ल के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी तय हुई.

जिसके मुताबिक 8 फरवरी को संजय की घर के पास चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पुलिस को पता लगा कि कत्ल में चार लोग शामिल थे. पुलिस ने करीब एक महीने की भागदौड़ और तफ्तीश के बाद आरोपियों को पकड़ लिया.

Advertisement

इन चार आरोपियों में से एक नाबालिग है. जिसे पुलिस ने रिमांड होम भिजवा दिया है. जबकि बाकी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक कत्ल से पहले बदमाशों ने संजय चावला के घर और ऑफिस की पूरी रेकी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement