खुद को PM मोदी का आध्यात्मिक गुरु बताता था कथक डांसर, PMO ने कराया गिरफ्तार

एसीपी राजीव रंजन ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज को गिरफ्तार किया है. वो गाजियाबाद के साहिबाबाद में डांस अकादमी चलता है. वह अपने आपको अलग-अलग मिनिस्ट्री का बड़ा अधिकारी बताता था.

Advertisement
पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है

परवेज़ सागर / चिराग गोठी / पुनीत शर्मा / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कत्थक डांसर पुलकित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. वह खुद को प्रधानमंत्री मोदी का आध्यात्मिक गुरु बताता था. पुलिस ने उसके पास से कई फर्ज़ी दस्तावेज भी बरामद किए हैं.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय से शिकायत मिली थी. पुलिस को बताया गया था कि एक व्यक्ति पीएम मोदी के नाम पर गोलमाल कर रहा है. जिसका दफ्तर गाजियाबाद में है.

Advertisement

क्राइम ब्रांच के एसीपी राजीव रंजन ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज को गिरफ्तार किया है. वो गाजियाबाद के साहिबाबाद में डांस अकादमी चलता है. वह अपने आपको अलग-अलग मिनिस्ट्री का बड़ा अधिकारी बताता था. वो जहां भी जाता है, वहां के प्रशासन को यही बताकर सरकारी सुविधाएं लेता था.

एसीपी के मुताबिक आरोपी पुलकित दूसरों के नाम पर सुविधाए लेता है. उसके बारे में सीतापुर से शिकायत मिली थी. उसने वहां के डीएम को कहा था कि वह मिनिस्ट्री का अधिकारी है. उसके लिए सरकारी इंतज़ाम किए जाएं. वह अपने आपको सीनियर ऑफिसर बताता था.

पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. अब पुलिस उससे लंबी पूछताछ करेगी. उसके पास से बरामद किए गए दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है.

Advertisement

जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पुलकित देश-विदेश में कई शो कर चुका है. हाल ही में उसकी शादी अशोक रोड पर हुई थी. जहां उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी समेत कई लोग पहुंचे थे. उसकी कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. जिनमें वो प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है. ये शातिर कई लोगों के सामने खुद को प्रधानमंत्री का आध्यात्मिक गुरु बताता था. उसके कई राजनेताओं और नौकरशाहों से संपर्क हैं.

पुलिस 5 दिनों की रिमांड के दौरान उससे सख्ती से पूछताछ करेगी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि उसने कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है और किन-किन लोगों से क्या बोला है. हालांकि अभी तक कोई और शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है. लेकिन अब क्राइम ब्रांच उस हरेक पहलू की जांच करेगी, जिससे पता चल सके कि एक आम आदमी, कैसे कथक डांसर बना और फिर कैसे धोखेबाज बन गया.

जांच के दौरान पता चला है कि पुलकित मिश्रा खुद को पीएम का आध्यात्मिक गुरु बताकर तो कभी किसी मंत्रालय के फर्जी लेटर हेड पर और कभी अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर कई राज्यों में स्टेट गेस्ट का दर्जा तक पा चुका है. वो किसी भी शहर में जाने से पहले वहां के अधिकारियों को अपना रुतबा दिखाकर वीवीआइपी ट्रीटमेंट भी हासिल कर लेता था.

Advertisement

पुलिस को जांच में ये भी पता चला कि पुलकित की बहन पारुल भी उसके साथ ही रहती थी. मंत्रालय के फर्जी लेटर हेड पर पारुल पुलकित की सचिव बनी हुई थी. इतना ही नहीं, पुलकित दिलशाद गार्डन इलाके में आलिंगन वैलफेयर सोसाइटी के नाम से डांस अकादमी और आध्यातमिक सेंटर भी चलाता था.

(इनपुट- हिमांशु मिश्रा, अरविंद ओझा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement