नए साल की पार्टी कर सहेली के साथ स्कूटी पर निकली थी अंजलि... दिल्ली हॉरर केस में CCTV फुटेज से खुलासा

दिल्ली के सुल्तानपुरी में हुए सड़क हादसे के मामले में नया खुलासा हुआ है. आज तक के हाथ अंजलि का सीसीटीवी फुटेज लगा है. अंजलि रात 1 बजकर 45 मिनट पर एक होटल से नए साल की पार्टी करके निकलती दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं अंजलि के साथ उसकी दोस्त भी नजर आ रही है.

Advertisement
अंजलि इसी होटल से न्यू ईयर की पार्टी करके सहेली के साथ निकली थी. अंजलि इसी होटल से न्यू ईयर की पार्टी करके सहेली के साथ निकली थी.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

दिल्ली के सुल्तानपुरी में हुए सड़क हादसे के मामले में नया खुलासा हुआ है. आज तक के हाथ अंजलि का सीसीटीवी फुटेज लगा है. अंजलि रात 1 बजकर 45 मिनट पर एक होटल से नए साल की पार्टी करके निकलती दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं अंजलि के साथ उसकी दोस्त भी नजर आ रही है. स्कूटी दोस्त चला रही है जबकि अंजलि पीछे बैठी हुई है. कुछ देर बाद अंजलि कहती है कि वह स्कूटी चलाएगी. इसके बाद वह आगे स्कूटी चलाने लगती है और उसकी दोस्त पीछे बैठ जाती है. 

Advertisement

इसके थोड़ी देर बाद उसकी स्कूटी आरोपियों की कार से टकरा जाती है. एक्सीडेंट के दौरान दूसरी लड़की को थोड़ी चोट आई और वह अपने घर चली गई. लेकिन अंजली का पैर गाड़ी के एक्सेल में फंस गया, जिसके बाद कार मैं बैठे आरोपी अंजलि को 13 किमी तक घसीटते रहे. 

पुलिस ने लड़की के बयान किए दर्ज

बताया जा रहा है कि पुलिस ने अंजलि के साथ एक्सीडेंट के वक्त मौजूद लड़की की पहचान करने के बाद उसके बयान दर्ज कर लिए हैं. अब पुलिस कोर्ट में लड़की के बयान दिलवाएगी. 

कंझावला में मिला था पीड़िता का शव

दिल्ली के कंझावला में नए साल के पहले एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिला था. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो बॉडी के कई हिस्से क्षत-विक्षत हो चुके थे. पुलिस ने जांच की तो घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिस को एक स्कूटी भी पड़ी मिली, जो दुर्घटनाग्रस्त थी. स्कूटी के नंबर के आधार पर युवती के बारे में पता किया गया. बाद में पुलिस ने जांच कर कार बरामद कर ली और 1 जनवरी देर शाम तक सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

पुलिस का दावा है कि कार सवार 5 युवकों ने एक युवती को टक्कर मारी, फिर सड़क पर 4 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, बाद में पुलिस ने कहा कि 13 किमी तक आरोपियों ने कार से पीड़िता को घसीटा था. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने माना है कि वे नशे में थे, ऐसे में उन्हें पता नहीं चला कि एक्सीडेंट के बाद लड़की उनकी कार में फंसी है. इतना ही नहीं आरोपियों ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि कार में लड़की का शव फंसा है, वे उसे छोड़कर भाग गए. पुलिस की इस थ्योरी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. मृतक लड़की के परिवार ने भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस घटना की तुलना दिल्ली के निर्भया केस से की है. 

घर में अकेली कमाने वाली थी अंजलि

मृतका की मां ने बताया कि मेरी दोनों किडनी खराब हैं. घर का गुजारा करने वाली सिर्फ बेटी ही थी. घर में कोई और कमाने वाला नहीं है. मैं यहां मायके में रहती हूं. ससुराल में टूटा घर है. बेटी का रात 10 बजे के बाद से फोन स्विच ऑफ था. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा- अगर कुछ गलत नहीं हुआ होता तो बेटी ऐसी हालत में नहीं मिलती. सड़क पर घिसटने से कपड़ा छिलता है, लेकिन बेटी पूरी तरह नग्न अवस्था में पाई गई है. उसके बदन पर एक कपड़ा नहीं था. बेटी के साथ रेप किया गया, उसके बाद हत्या करके सड़क पर फेंक दिया. ताकि देखने से एक्सीडेंट की तरह लगे.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement