दिल्लीः 1 रात में 2 जगह चाकूबाजी, नाबालिग सहित 2 घायल

दिल्ली में 2 जगह पर चाकूबाजी की घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं में 1 नाबालिग समेत 2 लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान 17 वर्षीय जोबेत हयात खान निवासी जसोला और तुगलकाबाद निवासी 45 वर्षीय फ़िरोज़ खान के रूप में हुई है. दोनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

दिल्ली में 2 जगहों पर चाकूबाजी की घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं में 1 नाबालिग समेत 2 लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान 17 वर्षीय जोबेत हयात खान निवासी जसोला और तुगलकाबाद निवासी 45 वर्षीय फिरोज खान के रूप में हुई है. दोनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

पहली घटना में परिजनों के अनुसार जोबेत शनिवार शाम नमाज़ पढ़कर अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में कुछ लड़कों ने बहस के बाद उस पर चाकू से कई वार किए. जोबेत गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी उसके घरवालों और पुलिस को दी. तब उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

दूसरी घटना में तुगलकाबाद निवासी 45 वर्षीय फ़िरोज़ एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. शनिवार की रात जब वह ड्यूटी से घर जा रहे थे. तभी कुछ लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसकी वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने पीसीआर की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

दोनों घटनाओं में पुलिस ने मुकदमें दर्ज कर लिए हैं. फोन पर पुलिस ने बताया कि घायलों के बयान, मौका-ए-वारदात पर मिले सबूत और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement